मानवाधिकार न्यूज़ -:
जिला चंदौली (भटरिया गांव) चकिया रोड SDM आवास के समीप मालवहन पलटने से हुआ हादसा
माल वाहन में मुर्गी को खिलाने वाले दाने के बोरे थे।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में लगी हुई है।
एक बड़ा हादसा होने से बचा।
दस्तावेज के अनुसार मलिक का नाम आलोक रंजन सिंह बताया जा रहा है, यह माल वाहन सोनभद्र जिले का है।
संवाददाता -: राहुल मेहानी