लक्ष्य – घर घर पेड़ लगाना है 

लक्ष्य – घर घर पेड़ लगाना है ³

हमारे मानवाधिकार न्यूज़ का लक्ष्य है की समाज में होने वाले

त्रुटियों को सही करने का एक प्रयास करना।

पेड़ लगाने से ले कर जल की रक्षा करना सभी सामाजिक कार्य करना हमारा कर्तव्य है।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ एक पेड़ अवश्य लगाएं।

नई सड़क सैदपुर गाजीपुर में पुल के नीचे 45 वर्ष पुरुष को अज्ञात लोगो ने जान से मारने की कोशिश की। तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंची तब तक बदमाश लोग भाग चुके थे,पीड़ित को तत्काल नजदीक के हॉस्पिटल ले कर जाया गया। संवाददाता – मनीष गुप्ता

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।

Skip to content