आज दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित KP लॉन में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट राहुल मेहानी
रिपोर्ट राहुल मेहानी

आज दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित KP लॉन में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में संगठन के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से प्रांत के सहमंत्री सत्य प्रकाश भाई साहब और विभाग मंत्री कनहैया जी उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन से संगठन के कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा और दिशा मिली। उन्होंने संगठन की मूलभूत विचारधारा को मजबूत करने, समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया।

बैठक में क्षेत्र के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने भी भाग लिया और संगठन के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। सभी ने एकजुट होकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगठन की भावी योजनाओं के लिए संकल्प लिया और जनजागृति के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय किया। विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों को मजबूत करने के लिए इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना गया।

????????????  जय श्रीराम!

लगातार बारिश से गिरा कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे लोगताराजीवनपुर चंदौलीक्षेत्र स्थित सहरोई गांव में लगातार तेज बारिश के कारण शुक्रवार की दोपहर एक कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन परिवार के लोग बाल बाल बचे कच्चा मकान गिर जाने के कारण परिवार के लोग घर विहीन हो गए इसका नाम दुर्गावती देवी पति शिखारी देवी कुमार एवं शिताबी देवी पति विवेक कुमार का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जब मकान गिरने लगा तो परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बाल बाल बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उनका गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया वहीं सूचना मिलने पर गांव के समाजसेवी राहुल मिश्रा कुछ दबे हुए सामान को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकलवाए। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।