???? पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन – जनपद चंदौली ????

बैठक सम्पन्न – 02 अगस्त 2025
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली।
दिनांक 02 अगस्त 2025 को प्रातः पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीगण एवं सक्रिय कार्यकर्ता गण, डा० मृत्युंजय जायसवाल जी के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित आवास पर एकत्रित हुए।
बैठक में सभी वैश्य बंधुओं ने एक साथ बैठकर समाज की एकता, मजबूती एवं सहयोग की भावना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

रिपोर्ट संजय रस्तोगी

बैठक के मुख्य बिंदु –

  1. रोटी-बेटी के संबंध – समाज में आपसी भाईचारे, विवाह संबंधों और पारिवारिक जुड़ाव को और मजबूत बनाने पर विचार किया गया।
  2. गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता – समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक आवश्यकताओं में सहयोग हेतु ठोस कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
  3. संगठन को सशक्त बनाना – सदस्यता विस्तार, युवाओं को जोड़ने एवं संगठन की कार्यशैली को और प्रभावी बनाने के सुझाव दिए गए।
  4. नियमित बैठक का प्रस्ताव – संगठन को सक्रिय बनाए रखने हेतु यह प्रस्ताव पारित हुआ कि हर माह की 1 तारीख को पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन की नियमित मासिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
    बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भाव को दोहराया तथा समाजहित में मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

जय वैश्य समाज – जय भारत
(पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन, जनपद चंदौली)

अली नगर मुगलचक के प्रमुख लिंक रोड पर 5 दिनों से भरा कमर तक पानी, स्कूली बच्चे परेशानअली नगर मुगलचक, जिला चंदौली, 7 अक्टूबर 2025 – जिले में जहाँ एक ओर नेतागण बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं अली नगर मुगलचक के वार्ड नंबर 3 और 9 को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर विगत 5 दिनों से कमर तक पानी भरा हुआ है। चकिया रोड (आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने) से मुगलचक पानी टंकी होते हुए जीटी रोड तक जाने वाली इस सड़क पर जलभराव से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर 2 सरकारी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल, 2 गौशाला, नगर पालिका का स्टोर रूम और एक पानी टंकी स्थित है। स्कूली बच्चों को जूते-मोजे उतारकर पानी में चलकर रोड पार करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे नगर के वासी नहीं हैं? क्या उन्होंने वोट नहीं दिया? क्या नगर चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी नहीं है?आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि क्या हर समस्या का समाधान केवल जन आंदोलन ही है? क्या चक्का जाम करने पर ही प्रशासन सुनवाई करेगा?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान की मांग की है।

सीता राम स्वयंवर देख श्रोता हुए गदगद-चंदौली सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के सहरोई गांव में श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नवयुवक मंगल दल सहरोई के तत्वाधान में सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन किया गया है कथा के चौथे दिन पंडित शक्ति तिवारी कथा में भी बताया की जिस कार्य को दस हजार राजा नहीं कर पाये उस कार्य को श्री रघुनाथ ने करके दिखाये। यह दृश्य देखकर जितने राजा थे सब सकुचा जाते हैं। और लगे खलबली मचाने उसी समय अजगौ धनुष के लिए परशुराम सभा में आ जाते हैं। और सब के सब राजा अपने पिता का नाम बताकर कतार बद्ध खड़े हो गये। और लगे चिखारने की निकाल कर के वापस करो जिसने शिव पिनाक धनुष को खंड-खंड किया। राम कहते हैं महाराज वह आपका कोई दास ही होगा लेकिन परशुराम का क्रोध शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था। तब लक्ष्मण भैया कौतकी करने लगे और अंत में कहना ही पड़ा की महाराज हमें कुंभड की भतिया न समझिएगा जो हाथों की तर्जनी देखकर डर जाये। हम रघुवंशी हैं हम जानते हैं कि जो क्षत्री ब्राह्मण के चरणों में निष्ठा बनाकर रहता है। वह संसार में निर्भर होकर जीता है। परशुराम सोच में पड़ गए कि ब्राह्मण के चरणों में इतनी निष्ठा भगवान को छोड़कर दूसरा कोई हो ही नहीं सकते। परशुराम धनुष की प्रतंचा चढ़वाकर रघुनाथ की परीक्षण किया और तीन बार जय जय कार लगाकर वापस महेंद्र पर्वत पर चले जाते हैं। फिर राजाओं ने राहत की सांस ली और दूतो को अयोध्या भेज कर चक्रवर्ती राजा दशरथ पत्र दिया गया और चक्रवर्ती राजा दशरथ पूरे धूमधाम से बारात लेकर आये। और पंडित शक्ति तिवारी ने बहुत ही खूबसूरत मट फोड की गीत गाते हुए विवाह की मंगल गीत सुनाये। जिसकी सभी श्रोता बंधु भाव विभोर होकर खूब आनंदित हुये। सैकड़ो श्रोताओं का हुजूम लग रहा। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशन यादव। राहुल मिश्रा समाज सेवीक, महानंद मिश्रा, अमित मिश्रा, रोहित, पवन, शिशु, विराट, उमेश, दिनेश, शुभम, गोलू, तबला वादक अनिल तिवारी, निक्की राशिक, प्रदुम्न, सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।