बाबा कीनाराम मार्ग आधा अधूरा उखड़ रही गिट्टियां

बाबा कीनाराम मार्ग आधा अधूरा उखड़ रही गिट्टियां

चहनिया चंदौली बाबा कीनाराम मार्ग का निर्माण आधा अधूरा किए जाने से मार्ग पर बिछाई गई गिट्टियां उखाड़ कर दुर्घटना को दावत दे रही हैं लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग का निर्माण विगत दो महा पूर्व आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया तथा कुछ जगहों पर लेपन का कार्य भी किया गया परंतु लक्ष्मणगण वाया चहनिया मार्ग बैराठ मार्ग अभी भी आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है नतीजा यह है कि मार्ग पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां उखड़ रही है इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है यथाशीघ्र मार्ग का निर्माण पूरा कराया जाएगा

पीआईएस के विद्यार्थियों ने रचा गौरवशाली इतिहास वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय राज्य युवा महोत्सव एवं विज्ञान मेला 2025–26 में पीआईएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।