वार्षिकोत्स्व पर छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमो में खूब मचाया धमाल

वार्षिकोत्स्व पर छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमो में खूब मचाया धमाल

चंदौली l द ऐब्स रोलैंड स्कूल हरहुआ ब्रांच में विगत दिनों सम्पन्न हुए वार्षिकोत्सव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l इस मौके पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा पंडित रविशंकर जी के म्यूजिकल टीम के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अलग-अलग तरह की प्रस्तुतियाॅं दी गई l जिसमें सरस्वती वंदना,नृत्य एवं गीत और विभिन्न थीम पर आधारित कार्यक्रमो के प्रस्तुतीयों का मंचन किया गया जिसमें चंदौली ब्रांच शिवपुर ब्रांच एवं हरहुआ ब्रांच के प्रिंसिपल, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र, छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सम्मलित हुए l

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओ ने अपने सम्बोधन में द ऐब्स रोलैंड स्कूल के आयोजक को बधाई देते हुए कहा कि इस स्कूल द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर एक बहुत ही नेक कार्य किया है यह अपनेआप में एक अच्छी शुरुआत है इस तरह के कार्यक्रम से औऱ स्कूलों को सीख लेनी चाहिए l साथ ही कहा कि हमारे बच्चों द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय है आज नन्हे बच्चो का टैलेंट देखने लायक रहा जिसकी जितनी प्रशंशा की जाय वह कम होंगी,l

स्कूल के चेयरमैन कर्नल प्रेमकुमार सिंह ने वार्षिकोत्स्व में पधारे मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कलाकारों एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं, व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को माल्यार्पण बुके, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आभा सिंह प्रिंसिपल, शशिप्रकाश सिंह, ममता गुप्ता, म्यूजिकल टीचर रविशंकर पाण्डेय, मनीष चंद्रा, प्रतीक वर्मा, अजय राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

ओम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गणपति जी की पूजा संपन्न

ओम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गणपति जी की मूर्ति स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय रस्तोगी, संजय गोंड, मनीष गुप्ता, मनीष निगम, कल गुप्ता, प्रकाश यादव, दीपक रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, मनोज यादव, सुशील, संतोष सेठ, रुपेश, मारकंडे प्रजापति सहित अन्य श्रद्धालु एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस धार्मिक आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन तथा मानवाधिकार न्यूज़ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ बधाई दी और आयोजन की सराहना की।

तमन्चे व नकदी संग चोर गिरफ्तारचहनिया चन्दौलीबलुआ पुलिस ने चंकिग के दौरान शनिवार को नाथूपुर तिराहा से अन्तर जनपदीय शातिर चोर रोहन निषाद पुत्र दिनेश निवासी पूरा गनेश, थाना बलुआ को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक फायरशुदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त 11,400रूपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों भोला निषाद, आकाश निषाद, महेश निषाद व ईश्वरचंद्र निषाद के साथ मिलकर बलुआ क्षेत्र सहित जनपद के कई हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गांव के अजय केवट व लोरिक गुप्ता के घरों में चोरी की थी और चोरी का सामान राहगीरों व कबाड़ियों को औने-पौने दामों में बेच दिया। इसके अलावा जुलाई माह में उसने थाना धीना क्षेत्र के बैरिक कला गांव में एक घर से गहने और 5000रूपये नकद चुराए थे। अगस्त माह में अपने साथी आकाश निषाद के साथ थाना अलीनगर क्षेत्र के बसनी गांव स्थित शिवमंदिर से चांदी के आभूषण व घंटे चोरी किए थे। उसने मसौनी गांव के काली माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया। रोहन ने बताया कि चोरी की घटनाओं के दौरान वह आत्मरक्षा हेतु तमंचा अपने पास रखता था। पुलिस ने बरामद असलहे के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और अन्य मामलों में जांच तेज कर दी है।

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।