पड़ाव शुजाबाद बहादुरपुर वाराणसी एवं चंदौली के सरकारी स्कूल के पीछे 8 साल की मुस्लिम बच्ची का मिला शव,
बच्ची को बोरी में भरकर फेंक दिया गया था,
सुबह से ही मामले की छानबीन कर रही पुलिस

रिपोर्ट सुनील सिंह

मानवाधिकार न्यूज़ -: जिला चंदौली में बड़ी धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व, उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रतउदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रत ।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

Skip to content