मानवाधिकार न्यूज़ टीम द्वारा मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस चन्दौली

मानवाधिकार न्यूज़ टीम द्वारा मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस  चन्दौली , जनपद जिला मुख्यालय स्थित मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय रस्तोगी के आवास पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा बुद्धवार विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। वही वक्ताओं ने कहा कि पूरे विश्व में मानवाधिकार दिवस 10दिसम्बर को मनाया जाता है मानवाधिकार का मतलब है कि मानव के अधिकारो को समझना व समझाना। जिस प्रकार सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा मानव के अधिकारां का हनन किया जाता है उन्हे उससे मुक्ति दिलाना और उन्हे सुरक्षित बचाना है। जब मनुष्य अपने अधिकारां को समझने लगेगा तो उसके उपर कोई भी संस्थान अत्याचार नही कर सकता। उसी के मद्देनजर अब मानवाधिकार द्वारा मानवाधिकार न्यूज नामक संस्थान चला रही जिससे मनुष्य के उपर हो रहे अत्याचार को प्रमुखता से छापते उनके काले कारनामों के जनता व सरकार के आलाधिकारियो सहित सरकार के सामने उजागर करने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कोशा अध्यक्ष राहुल मेहानी, राहुल जायसाल, किशन जायसवाल,अभिषेक निगम,शैलेश यादव, संतोष कुमार, विनोद मिश्रा, रामलखन प्रजापति, जुमराती अली, सवरू राम, राहुल मिश्रा, हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष नीना जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर गुप्ता, सहित सैकड़ों लेग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आाये हुए आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया।

???? मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
???? पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उत्तर प्रदेश
????️ दिनांक: 27 जून 2025

कांशी राम आवास ओडवार में युवक पर जानलेवा हमला — तीन आरोपी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कांशी राम आवास ओडवार में रहने वाले भगत कुमार, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय की है जब भगत कुमार अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रमोद कुमार (पुत्र मेवा लाल), शिवम सैनी (पुत्र स्व. शंभू माली), और बाबू सोनकर (पुत्र विनोद सोनकर) — इन तीनों ने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर मिलकर भगत कुमार की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मानवाधिकार न्यूज़ प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।