चंदौली प्रेस क्लब परिवार – समाचार पत्र विक्रेताओं का ऐतिहासिक सम्मान, चंदौली प्रेस क्लब ने रचा नया कीर्तिमान–भागवत चौरसिया

चंदौली प्रेस क्लब परिवार – समाचार पत्र विक्रेताओं का ऐतिहासिक सम्मान, चंदौली प्रेस क्लब ने रचा नया कीर्तिमान–भागवत चौरसिया

–65 से अधिक पत्र विक्रेताओं का सम्मान, प्रेस क्लब ने कहा– आपके बिना अधूरी है पत्रकारिता

चंदौली/पीडीडीयू नगर: चंदौली प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका सभासद सभागार में समाचार पत्र विक्रेताओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 65 से अधिक समाचार पत्र विक्रेताओं को अंगवस्त्र और फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर पत्र विक्रेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाचार पत्र वितरक संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाचार पत्र वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी प्रेस संगठन द्वारा इतने बड़े स्तर पर समाचार पत्र वितरकों का सम्मान किया गया है। समाचार पत्र विक्रेताओं का ऐतिहासिक सम्मान कर चंदौली प्रेस क्लब ने नया कीर्तिमान रचा है। इसके लिए उन्होंने चंदौली प्रेस क्लब का आभार जताते हुए कहा कि पत्र वितरक कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं, लेकिन उनके लिए सोचने वाला कोई नहीं होता। आज प्रेस क्लब ने जो विश्वास और सहयोग का आश्वासन दिया है, उससे पत्र वितरक स्वयं को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि अखबार को जन-जन तक पहुंचाने में समाचार पत्र विक्रेताओं की भूमिका सबसे अहम है। कड़ाके की ठंड, घनी बारिश और भीषण गर्मी में भी पत्र विक्रेता अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि अखबार में प्रकाशित कोई भी खबर या लेख तब तक प्रभावी नहीं होता, जब तक वह पाठकों तक नहीं पहुंचता और यह महत्वपूर्ण कार्य पत्र वितरक करते हैं। अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि पत्र वितरक प्रेस क्लब के अभिन्न अंग हैं। उनके सुख-दुख में चंदौली प्रेस क्लब हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। यदि किसी पत्र वितरक को कोई समस्या या कठिनाई होती है तो प्रेस क्लब 24 घंटे उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि चंदौली जिले में यह आयोजन ऐतिहासिक है। किसी भी प्रेस संगठन द्वारा पहली बार पत्र वितरकों को इस तरह सम्मान दिया गया है, जो सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम में सभी पत्र वितरकों का स्वागत चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य पवन तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बृजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर चंदौली प्रेस क्लब के सदस्य कमलेश तिवारी, आशाराम यादव, पवन तिवारी, संदीप कुमार निगम, कृष्णकांत गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, राजीव जायसवाल, सरदार महेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

मानवाधिकार न्यूज़ -: जिला चंदौली में बड़ी धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व, उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रतउदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रत ।