सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार कोमारपीट कर किया लहूलुहान -:मानवाधिकार न्यूज़

सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार को
मारपीट कर किया लहूलुहान
मानवाधिकार न्यूज़

डीडीयू नगर । स्थानीय रेलवे
स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में
रविवार की देर रात पिक एंड ड्राप
के दौरान पार्किंग शुल्क वसूली
करने वाले कर्मचारियों ने एक कार
सवार से अवैध तरीके से वसूली
करने लगे। जिसका विरोध करने
पर कार सवार को मारपीट कर
लहूलुहान कर दिया। मार-पीट की
घटना को लेकर सकुर्लेटिंग
परिसर में भगदड़ मच गई। घटना
की जानकारी होने जीआरपी मौके
पर पहुंच कर कार चालक का
मेडिकल कराया। पीड़ित की
तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम जद
व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में
– जुट गई ।
सकुर्लेटिंग एरिया में रेल
प्रशासन ने कार पार्किंग का जगह
निर्धारित किया है। जिसे रेलवे ने
अलग अलग स्टैंडों को ठेका पर दे
रखा है। जहां वाहन खड़ा करने के
घायल कार सवार ।
पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। स्टैंड
संचालक पार्किंग शुल्क वसूलने
के लिए अलग-अलग एक दर्जन
लोगों को लगा रखा है । जो स्टैंड
के साथ डीआरएम आफिस से
एसबीआई शाखा तक सड़क से
गुजर रहे कार सवार से भी
धनउगाही करते है ।
जबकि रेल प्रशासन पिक एंड
ड्राप के दौरान किसी प्रकार का
शुल्क नहीं लेने की मनाही किया
है । इसके बाद भी अवैध वसूली
बदस्तूर जारी है, जिससे आए दिन
मार-पीट की घटनाएं होती रहती
है । इसी क्रम में रविवार रात
अंबेडकर नगर के सिंगरौली
निवासी अभिनंदन तिवारी अपने
रिस्तेदार को डीडीयू स्टेशन परिसर
के सकुर्लेटिंग एरिया में छोड़कर
जाने लगा ।
इस दौरान पार्किंग शुल्क लेने
वाले कर्मचारी जबरिया पैसा मांगने
लगे। इसका विरोध करने पर
कर्मचारियों ने कार सवार को
दौड़ा-दौड़कर मारने पीटने लगे,
जिससे कार सवार का सिर फट
गया और खून बहने लगा । इस
बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक
सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि
कार सवार का मेडिकल कराकर
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
दर्ज करा दिया गया है। इसमें तीन
नामजद व दो अज्ञात लोग शामिल
हैं। मारपीट के मामले में दो
कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
गया है। जबकि तीन अन्य लोगों
को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

संवाददाता -: जयवीर गुप्ता

उ.प्र.प्रा.शि.संघ ब्लाक  जलालपुर का हुआ निर्वाचन।
आज दिनांक 23/0772025 को बी आर सी जलालपुर के प्रांगण में शोभनाथ यादव अध्यक्ष  , अरूणेश चन्द मिश्र  मंत्री हुए निर्वाचित।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सिनिध्द कुमार सिंह व सह संयोजक  सत्य प्रकाश मिश्र, तथा  पर्यवेक्षक साजेश सिंह  सह संयोजक
की मौजूदगी व देख रेख में ब्लॉक इकाई जलालपुर का चुनाव बी आर सी प्रांगण  में बुध्दवार को संपन्न हुआ‌
                  जिसमें शोभनाथ यादव को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया व अरूणेश चन्द मिश्र मंत्री निर्वाचित हुए। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सोनकर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार व संयुक्त मंत्री पद पर सुनील कुमार सिंह,  तथा सह संयोजक कमलेश कुमार सिंह व रवि प्रकाश सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर में अध्यापकों के हित में  कार्य करेगा।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित  शोभनाथ यादव ने कहा कि  जिला संयोजक संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय जी के निर्देशानुसार अध्यापकों के खिलाफ हो रहे अनर्गल कार्यवाही का जोरदार विरोध किया जायेगा ।आज के कार्यक्रम में  रूद्रसेन सिंह, बृजेश सिंह,संजीव मिश्र, आशुतोष , शम्भू प्रसाद सिंह, राकेश पाठक,धर्मेंन्द्र सिंह, शम्भू यादव, गया दीन वर्मा, शारदा प्रसाद यादव,राम आसरे सिंह, अखिलेश सिंह, विधाता यादव,राम उजागिर यादव, अनिल शर्मा, पूजा राना, श्वेता सिंह, जूली सिंह,   अरविन्द पाल, नीलेश केसरवानी, पूजा राना,भानु गौतम, रीतू प्रिया नीलम केसरवानी शैलेन्द्र,शशीकला देवी,मीना कुमारी, निर्मला देवी ,नवीन सिंह ,अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। तथा  आज के कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षको ने भाग लिया और सभी ने संगठन को पूर्ण समर्थन दिया।

नियामताबाद ब्लॉक के अंतर्गत कठौरी गांव की रहने वाली अनन्या शर्मा पुत्री प्रदीप कुमार शर्मा को जिला पोषण समिति के तहत आयोजित कार्यक्रम (100दिन) में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने से महज 6वर्ष की उम्र में जिलाधिकारी श्री चंद्रमोहन गर्ग जी के द्वारा सर्टिफिकेट, उपहार और सम्मान प्राप्त हुआ साथ में उनके बाबा श्री बालकिशन जी(अध्यापक), आंगनबाड़ी मंजू देवी, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे l