सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार कोमारपीट कर किया लहूलुहान -:मानवाधिकार न्यूज़

सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार को
मारपीट कर किया लहूलुहान
मानवाधिकार न्यूज़

डीडीयू नगर । स्थानीय रेलवे
स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में
रविवार की देर रात पिक एंड ड्राप
के दौरान पार्किंग शुल्क वसूली
करने वाले कर्मचारियों ने एक कार
सवार से अवैध तरीके से वसूली
करने लगे। जिसका विरोध करने
पर कार सवार को मारपीट कर
लहूलुहान कर दिया। मार-पीट की
घटना को लेकर सकुर्लेटिंग
परिसर में भगदड़ मच गई। घटना
की जानकारी होने जीआरपी मौके
पर पहुंच कर कार चालक का
मेडिकल कराया। पीड़ित की
तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम जद
व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में
– जुट गई ।
सकुर्लेटिंग एरिया में रेल
प्रशासन ने कार पार्किंग का जगह
निर्धारित किया है। जिसे रेलवे ने
अलग अलग स्टैंडों को ठेका पर दे
रखा है। जहां वाहन खड़ा करने के
घायल कार सवार ।
पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। स्टैंड
संचालक पार्किंग शुल्क वसूलने
के लिए अलग-अलग एक दर्जन
लोगों को लगा रखा है । जो स्टैंड
के साथ डीआरएम आफिस से
एसबीआई शाखा तक सड़क से
गुजर रहे कार सवार से भी
धनउगाही करते है ।
जबकि रेल प्रशासन पिक एंड
ड्राप के दौरान किसी प्रकार का
शुल्क नहीं लेने की मनाही किया
है । इसके बाद भी अवैध वसूली
बदस्तूर जारी है, जिससे आए दिन
मार-पीट की घटनाएं होती रहती
है । इसी क्रम में रविवार रात
अंबेडकर नगर के सिंगरौली
निवासी अभिनंदन तिवारी अपने
रिस्तेदार को डीडीयू स्टेशन परिसर
के सकुर्लेटिंग एरिया में छोड़कर
जाने लगा ।
इस दौरान पार्किंग शुल्क लेने
वाले कर्मचारी जबरिया पैसा मांगने
लगे। इसका विरोध करने पर
कर्मचारियों ने कार सवार को
दौड़ा-दौड़कर मारने पीटने लगे,
जिससे कार सवार का सिर फट
गया और खून बहने लगा । इस
बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक
सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि
कार सवार का मेडिकल कराकर
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
दर्ज करा दिया गया है। इसमें तीन
नामजद व दो अज्ञात लोग शामिल
हैं। मारपीट के मामले में दो
कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
गया है। जबकि तीन अन्य लोगों
को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

संवाददाता -: जयवीर गुप्ता

आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिव्य एकेडमी कोचिंग संस्थान बबुरी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रियंका प्रथम, सुहाना द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में पढ़ाने वाली हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता केशरी द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

🎉✨ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का गौरव! गल्लामंडी निवासी आदरणीय बृजेश गुप्ता जी की सुपुत्री अंशिका गुप्ता ने प्रतिष्ठित C.A. परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया है। 💐 Manvadhikar News परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। 🙏🚩 ManvadhikarNews

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।