Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने सात समंदर पार जीता सोना, देश का नाम किया रोशन

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया. स्टार विकेटकीपर भले ही अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) सात समंदर पार चीन में देश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया और हरिंदर के साथ मिलकर फाइनल मैच में मलेशिया के छक्के छुड़ा दिए. दोनों खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत के खाते एक और गोल्ड मेडल जोड़ दिया.

एशियन गेम्स में दीपिका के प्रदर्शन का अंदाजा उनके मेडल्स से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 2 मेडल भारत को दिला दिए हैं. दीपिका ने पहले टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब भारत को मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाकर भारत के खाते में एक और गोल्ड जोड़ दिया है. दीपिका का ओवरऑल यह छठा मेडल है. उन्होंने अभी तक किसी भी इवेंट में गोल्ड नहीं जीता था, लेकिन इस बार दीपिका ने अपने नाम के आगे गोल्ड मेडलिस्ट लगा लिया है. हरिंदर और दीपिका ने 2-0 से मलेशिया के मोहम्मद कमल और बिनती अजमान को शिकस्त दी.

दिनेश कार्तिक ने दी बधाई

चीन में पत्नी की बड़ी उपलब्धि से दिनेश कार्तिक का सीना गर्व से चौड़ा हो चुका है. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर दीपिका को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘फिर से गोल्ड का समय. बहुत अच्छे दीपिका और हरिंदर.’ टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को वीडियो देने के लिए कार्तिक ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

2010 में जीता था पहला मेडल

दीपिका ने साल 2010 में पहला मेडल जीता था. उस दौरान उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. इसके बाद 2014 में 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, 2018 में 1 ब्रॉन्ज और अब उन्होंने गोल्ड भी खाते में जोड़ा है. इस साल भारत ने एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. भारत के नाम 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं.

Tags: Asian Games, Dinesh karthik, Dipika pallikal

Source link

डीडीयू नगर चंदौली । आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर जीटी रोड रोड पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कलाकार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुगलसराय के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल जी, सीएमओ ऑफिस से पधारे भैया लाल पटेल जी, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी जी, शहर कोतवाल गगन राज सिंह, व आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी पीके रावत जी मौजूद रहे। साथ ही मेटीज हॉस्पिटल, एवं पूर्वांचल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही जांच की गई । इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं संरक्षकों तथा चढदीकला कार सेवा संस्था के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट भेंट किया गया। ब्लड कैंप में 44 महिला पुरुष रक्तदाताओं ने रक्त देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों में सभासद आरती यादव सहित समाज की महिलाओं ने भी रक्त देखकर अपना योगदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे मौजूद रहे, पिता संस्था के चंद्रभूषण मिश्रा जी रिबॉर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष सतनाम सिंह भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी संरक्षक एवं प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सुरेंद्र सिंह लवली, रामेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, करमजीत सिंह मिंटू, सतपाल सिंह सूरी, गुलशन अरोड़ा, विकी जुनेजा, के साथ ही चढ़दी कलाकार सेवा संस्था के अध्यक्ष केडी सिंह महासचिव मनमीत सिंह राजन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।

धनुष टूटने का दृश्य देख दर्शक हुए गदगद -शेरवां खखडा गांव में आयोजित श्री राम कथा केतिसरे दिन शुक्रवार की कथा वाचक पंडित मंगलम दीप महाराज कथा में बतलाया कि शिव धनुष टूटते ही चारों तरफ हर-हर महादेव व जय श्रीराम के नारे से पूरा पांडाल सहित गांव गुजायमान हो गया। इस दौरान राजा जनक के सीता स्वयंवर के लिये रखे गये शर्त को जब कोई राजा, देव-दानव-मानव पूरा नही कर पाए तब महाराज जनक निराश हो गये और उन्होने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मैं यह समझता कि यहां कोई भी वीर पुरूष नही सभी का-पुरूष ही का-पुरूष है। तो मैं अपनी बेटी के लिए एेंसा शर्त नही रखता। स्वयंर देखने के उद्देश्य से पहुचे लक्षमण तुरन्त ही उनको बातों से कुद्ध होकर कहे महाराज जनक रघुवंशियो के समक्ष इस तरह के शब्द बोलने का किसी को कोई अधिकार नही यह धनुष क्या चीज है अगर बड़े भैया का आदेश हो तो मैं पूरी पृथ्वी को गेद तरह उठाकर पटक कई टुकड़े कर दूं। जिस पर गुरू विश्वामित्र व प्रभुराम ने लक्षमण को समझाते हुए शान्त करवाया और महाराज जनक की निराशा को आशा में तब्दील करते हुए शुभ-मुहुर्त में विश्वामित्र के आदेशानुसार प्रभु श्रीराम ने धुनष पर तमंचा चढ़ाने गये और तमंचा चढ़ाते ही वह टूट गया। धनुष के टूटते ही चारो तरफ हर-हर महादेव, व जय श्रीराम के नारे से पूरा गांव सहित पंडाल गुजायमान हो गया। इस दौरान कथा में उपस्थित मंगल मिश्रा, सूर्य बली यादव, चंद्रभूषण त्रिपाठी, वशिष्ठ नरायण त्रिपाठी,बिशाल,मनोहर, अशोक मिश्रा, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।