आज दिनांक 17 दिसंबर को मानवाधिकार न्यूज टीम द्वारा पेड़ लगाने का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।

आज दिनांक 17 दिसंबर को मानवाधिकार न्यूज टीम द्वारा पेड़ लगाने का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष Sanjay Rastogy जी का कहना है की हम सभी अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगा कर धरती को हरा भरा करने का संकल्प लेंगे।
इस कार्यकर्म को सफल बनाने में #रविजी और #अवधेशजी का पूरा योगदान रहा।
हमारी पूरी टीम इनका आभार व्यक्त करती है
Mk Rose
Manavadhikar
Arun Dev Paswan
Pathak Kumar Arun
Sanjay Rashtogi
Avdhes Pandey
Ravi Kumar

धरतीकरेयहीपुकारहराभराकरदोसंसार

ग्रीन

greenrevolution

savetheplanetSaveTreeSaveEnvironment

SaveTreeSaveEnvironment

अधिकारियों के आदेश को मातहत दिखा रहे ठेगा
चहनियां चन्दौली।
क्षेत्र के प्रभुपुर गावं में अराजी नं0 311पर चकरोड बनवाने के लिए पिड़ित वायुनन्दन त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के यहा प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया गया। लेकिन उच्चाधिकारियां के आदेश के बावजूद भी मातहत सचिव व प्रारम्भ कार्य कराना उचित नही समझ रहे है। वही पिड़ित वायुनन्दन ने खण्ड विकास अधिकारी से बार-बार मिलने के पर खण्ड विकास अधिकारी ने दो दिन के अन्दर काम लगवाये जाने का आश्वासन देकर प्रार्थी को शान्त कराया। इस संबंध में तत्कालीन एडीओ पंचायत ने सचिव को कार्य कराने का लिखित आदेश दिया था लेकिन सचिव द्वारा उसे नजर अंदाज करते हुए कार्य कराना उचित नही समझा। ग्राम प्रधान चुनावी रंग में रंग कर आलाधिकारियां के आदेश को ठेगा दिखाते हुए ठंण्डे बस्ते में डाल दिया है। अधिकारियों के आदेश को दो-दिन, चार-दिन करते-करते मातहत सचिव व ग्राम प्रधान दो माह बिता दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों का आदेश का कितना मातहत पालन करते है। अधिकारियों ढ़ुलमुल रवैया पूर्ण आदेश से तंग आकर पिड़ित आमरण अनशन करने का बाध्य हो गया। वही पिड़ित वायुनन्दन ने आलाधिकारियों चेताते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ नही करवाया तो प्रार्थी आमरण अनशन को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी मातहतों की होगी।