मानवाधिकार न्यूज़ -: वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।

रिपोर्ट – किशन कुमार

वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।
बरसात का समय चल रहा है जिससे नाली का पानी रोड पर आ रहा था और नाली जाम होने के कारण नाली का पानी लोगों के घर मैं भी जा रहा था और इससे कई बीमारियां उत्पन्न हो रही थी जिसको संज्ञान में देखते हुए यहां के सभासद जी द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मी को बुलाकर सही ढंग से नाली को साफ करवाया गया और कीटनाशक दवा भी डाली गई, सभासद जी का कहना है मेरा वार्ड छोड़कर कहीं भी मेरे लायक काम होगा तो मैं वहां सदैव खड़ा रहूंगा।

आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिव्य एकेडमी कोचिंग संस्थान बबुरी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रियंका प्रथम, सुहाना द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में पढ़ाने वाली हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता केशरी द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

Skip to content