आदर्श नगर, वार्ड नंबर 9 में जलभराव से लोगों का जनजीवन प्रभावित दीनदयाल उपाध्याय नगर।

आदर्श नगर, वार्ड नंबर 9 में जलभराव से लोगों का जनजीवन प्रभावित

दीनदयाल उपाध्याय नगर।

वार्ड नंबर 9 के आदर्श नगर स्थित डी बाबा मंदिर के पास कई दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है।
लगातार पानी भरे रहने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जनता ने बताया कि इस समस्या की शिकायत नगर पालिका में कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आख़िरकार क्षेत्रवासियों ने अपने सहयोग से मलबा और राबिस गिरवाकर रास्ता ठीक कराया।

वार्ड नंबर 9 के सभासद ने भी अपनी जेब से सहयोग किया, पर नगर पालिका प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

✍️ रिपोर्ट – राहुल मेहानी

“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!”विकास गुप्ता, राहुल चौहान और सोनी राय — इन तीनों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।हम आपके इस पुण्य कार्य को नमन करते हैं।