उद्घाटन समारोह जनाब सैयद सरफराज मियां की सर परस्ती में दिनांक 13/12/2025 को चमरव्वा विधानसभा वार्ड नंबर 13 के कैंप कार्यालय

उद्घाटन समारोह जनाब सैयद सरफराज मियां की सर परस्ती में दिनांक 13/12/2025 को चमरव्वा विधानसभा वार्ड नंबर 13 के कैंप कार्यालय

का पश्चिम प्रदेश के युवा अध्यक्ष जनाब एहतेशाम मंसूरी साहब के द्वारा पिता काटकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया
और उन्होंने कहा रामपुर में Aimim पार्टी आने वाले जिला पंचायत ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत के सभी चुनाव मजबूती के साथ लड़े गी
बस हम सबको मिलकर अपने लिए और अपने आने वाले मुस्तकबिल के लिए बैरिस्टर साहब के हाथों को मजबूत करना है
जनाब सैयद सरफराज मियां को वार्ड नंबर 13 से जो के मजलिस के संभावित प्रत्याशी हैं वोट और सपोर्ट देकर कामयाब करना है

उद्घाटन समारोह में काफी तादात में मजलिस के चाहने वाले मौजूद रहे
मोहित फरगानी जिला अध्यक्ष मुरादाबाद
सलमान शाह खां युवा जिला अध्यक्ष रामपुर
बाबू अली जिला अध्यक्ष किसान यूनियन
मारूफ हुसैन अध्यक्ष विधानसभा चमरव्वा
Ashik Raza Aimim रामपुर उत्तर प्रदेश

असलहे के साथ एक चोर गिरफ्तार
चहनिया चन्दौली।
बलुआ थाना क्षेत्र लक्षमनगढ़ पुलिया से चेकिग के दौरान एक कुख्यात चोर को गिरफतार कर जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान डकैती में संलिप्त कुख्यात गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर अभय उर्फ मजारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज रिवाल्वर 38बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक आईफोन बरामद किया है। रविवार की सायम लगभग 4ः15बजे लक्ष्मणगढ़ पुलिया से अभियुक्त को धर दबोचा। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभय पुत्र रमेश निवासी ग्राम फुलवरिया कैथा थाना बलुआ ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है और उसके खिलाफ अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने स्वीकार किया कि वह थाना बलुआ का हिस्ट्रीशीटर मजारिया नंबर 67ए है और लूट, डकैती का कार्य करता है। साथ ही लोगों को धमकाने के लिए रिवाल्वर रखता है। पुलिस ने बरामद रिवाल्वर और कारतूस के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गयी।