उद्घाटन समारोह जनाब सैयद सरफराज मियां की सर परस्ती में दिनांक 13/12/2025 को चमरव्वा विधानसभा वार्ड नंबर 13 के कैंप कार्यालय

का पश्चिम प्रदेश के युवा अध्यक्ष जनाब एहतेशाम मंसूरी साहब के द्वारा पिता काटकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया
और उन्होंने कहा रामपुर में Aimim पार्टी आने वाले जिला पंचायत ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत के सभी चुनाव मजबूती के साथ लड़े गी
बस हम सबको मिलकर अपने लिए और अपने आने वाले मुस्तकबिल के लिए बैरिस्टर साहब के हाथों को मजबूत करना है
जनाब सैयद सरफराज मियां को वार्ड नंबर 13 से जो के मजलिस के संभावित प्रत्याशी हैं वोट और सपोर्ट देकर कामयाब करना है
उद्घाटन समारोह में काफी तादात में मजलिस के चाहने वाले मौजूद रहे
मोहित फरगानी जिला अध्यक्ष मुरादाबाद
सलमान शाह खां युवा जिला अध्यक्ष रामपुर
बाबू अली जिला अध्यक्ष किसान यूनियन
मारूफ हुसैन अध्यक्ष विधानसभा चमरव्वा
Ashik Raza Aimim रामपुर उत्तर प्रदेश






