मकर सक्रांति, मौनी अमावस्या को लेकर हुई बैठक चहनियां चन्दौलीं

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर तहसीलदार सकलडीहा संदीप श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में सभी विभागों संग बैठक किया गया। जिसमें सभी विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में स्नान के दौरान पुलिस प्रशासन, एंटी रोमियो, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ रहने को निर्देशित किया गया। वही जिला पंचायत को प्रकाश की व्यवस्था, महिला वस्त्र बदलने का कक्ष, खोया पाया केंद्र, रैन बसेरा, पीडब्ल्यूडी विभाग को पानी के अंदर और बाहर बैरिकेटिंग, जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ सफाई, खण्ड विकास अधिकारी कैमरे, वन विभाग को अलाव, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, स्ट्रेक्चर, स्टाफ ड्यूटी, जलनिगम विभाग को पानी की व्यवस्था, बिजलीं विभाग को 15से 18जनवरी तक चौबीस घण्टे बिजलीं की सप्लाई, सिचाई विभाग, पूर्ति विभाग आदि विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान अधिकारीद्वय क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने कहा कि मौनी अमावस्या और मकर सक्रांति स्नान पर किसी प्रकार से शृद्धालुओं को परेशानी न हो। किसी भी प्रकार की कोई गलती हुई तो विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस दौरान जिला पंचायत राजस्व अधिकारी सतीश सिंह, पीडब्ल्यूडी एई शैलेन्द्र सिंह, पूर्ति अधिकारी ममता सिंह, बिजलीं विभाग जेई सुभाष यादव, स्वास्थ्य विभाग रौशन आरा, सिचाई विभाग सुशांत श्रीवास्तव, वन रेंजर राम सवारे यादव, बृजेश कुमार, मनोज सिंह, राजेश पासवान, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।






