आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों ने मिल कर Online shopping का किया विरोध।

आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों के हित में समाजवादी_व्यापार_सभा के नेतृत्व में सपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु ने एक पदयात्रा सपा कार्यालय से सब्ज़ी मंडी होते हुए निकाला गया और नगर एवं सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि अपने स्थानीय खुदरा दुकानदारों से ही खरीददारी करें और Online_Shopping को बंद करें और साथ ही अपना और दुकानदार भाईयों का भी त्योहार अच्छे से मनाएं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार जायसवाल जी पूर्वचेयरमैन, संतोष जायसवाल जी नगरअध्यक्ष, चकरू यादव जी, रवि जायसवाल, संतोष मिश्रा जी, श्री प्रकाश जायसवाल कल्लू जी, रवि जायसवाल, प्रखर जायसवाल, सुदामा यादव जी, चंद्रभान यादव जी, अमन मिश्रा, अजीत यादव, फैजुद्दीन मिंटू भाई, विवेक जायसवाल, दिलीप पासवान, रजत वर्मा, टोनी खरवार जी कोषाध्यक्ष, प्यारे यादव जी आलोक यादव जी, राहुल गुप्ता, अजय यादव गोलू, प्रेम तिवारी जी, पवन गुप्ता, अनिल योगी, व्यापारी बंधु एवं साथी उपस्थित रहे।
आपका
अमरनाथ जायसवाल मोनु
ज़िलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, चंदौली
SamajwadiParty

एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (RSS) एकल विद्यालय के द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को स्थान : ग्राम सभा रमदतपुर के मिनी सचिवालय में आयोजित किया गया जिसमें- सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के (BHU), डॉ सच्चिदानंद जी (राष्ट्रीय सहमंत्री), डा0 सुनील कुमार, डा0 रत्ना गुप्ता, डा0 गजेंद्र प्रताप सिंह, डा0 अंकित कुमार,डा0 अंजलि डॉ0 रोमन आदि सहयोगी उपस्थित थे,शिवर का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्री रामचंद्र गुप्ता रामदत्तपुर के द्वारा किया गया संच प्रमुख- शिवकुमारसंच अध्यक्ष- संतोष जीएकल विद्यालय आचार्य – आरती देवी, नीरज देवी, ज्योति राय, इंदु कुमारी,आयोजन कर्ता- प्रिंस पाठक (जिला संयोजक बजरंग दल चंदौली)ग्राम समिति से – दयाशंकर भारती, अंकित कुमार, देवनाथ पांडे, मृत्युंजय बालमुकुंद ओमप्रकाश आदि जन उपस्थित थे,कार्यक्रम का उद्देश्य – एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मेडिकल कैंप जोकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संचालित किया जाता है, मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, जिसमें सामान्य रोगों के उपचार, जैसे कि बुखार, खांसी, डेंगू, मलेरिया, डायरिया, आदि से संबंधित एवं मातृ व शिशु देखभाल और स्वच्छता पर जोर दिया जा सके इसके साथ ही, यह फाउंडेशन निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करता है और ग्रामीण समुदायों को समग्र स्वास्थ्य और विकास के अवसर उपलब्ध कराता है।मेडिकल कैंप के विशिष्ट उद्देश्य:स्वास्थ्य शिक्षा:लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना।चिकित्सा सेवाएं:विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना, जिसमें मातृ एवं शिशु देखभाल शामिल है।सामान्य बीमारियों का उपचार:सामान्य रोगों के उपचार के लिए दवाइयाँ वितरित करना।पहुँच में सुधार:ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में सुधार करना, जहाँ पहले इन सेवाओं का अभाव होता था।निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य:निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और उपचारात्मक चिकित्सा दोनों पर ध्यान केंद्रित करना।