आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों ने मिल कर Online shopping का किया विरोध।

आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों के हित में समाजवादी_व्यापार_सभा के नेतृत्व में सपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु ने एक पदयात्रा सपा कार्यालय से सब्ज़ी मंडी होते हुए निकाला गया और नगर एवं सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि अपने स्थानीय खुदरा दुकानदारों से ही खरीददारी करें और Online_Shopping को बंद करें और साथ ही अपना और दुकानदार भाईयों का भी त्योहार अच्छे से मनाएं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार जायसवाल जी पूर्वचेयरमैन, संतोष जायसवाल जी नगरअध्यक्ष, चकरू यादव जी, रवि जायसवाल, संतोष मिश्रा जी, श्री प्रकाश जायसवाल कल्लू जी, रवि जायसवाल, प्रखर जायसवाल, सुदामा यादव जी, चंद्रभान यादव जी, अमन मिश्रा, अजीत यादव, फैजुद्दीन मिंटू भाई, विवेक जायसवाल, दिलीप पासवान, रजत वर्मा, टोनी खरवार जी कोषाध्यक्ष, प्यारे यादव जी आलोक यादव जी, राहुल गुप्ता, अजय यादव गोलू, प्रेम तिवारी जी, पवन गुप्ता, अनिल योगी, व्यापारी बंधु एवं साथी उपस्थित रहे।
आपका
अमरनाथ जायसवाल मोनु
ज़िलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, चंदौली
SamajwadiParty

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

6 साल पहले घर से काम के लिए निकले फिर लौटकर नहीं आए पप्पू जी।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के पास समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी द्वारा एक केस आया था एक बुजुर्ग प्रभुजी का जो खुद को मुगल सराय काली महाल चंदौली का बता रहे थे।।केस में जब कार्य करना शुरू किया तो सबसे पहले एक प्रयास घर वापसी का अभियान संस्था के सदस्य दामिनी पांडे जी ने केस को आगे बढ़ाना शुरू किया और वहां की ही रहने वाली बहन नेहा दुबे जी को केस की जानकारी साझा की गई जिन्होंने वहां स्थानीय लोगों तक केस पहुंचाया।इसी दौरान ज्योति खरे जी ने भी वहां कुछ स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मदद से परिवार को तलाश करने का प्रयास शुरू किया।।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के संस्थापक रजनीश जैन जी के पास
रात्रि में आकाश जी का फोन आया जो उस जगह से काफी हद तक वाकिफ थे और उन्होंने केस की जानकारी वहां के स्थानीय पत्रकार राहुल जी और वहां के सभापति नितिन गुप्ता जी को साझा की।।केस को वहां के सभी ग्रुप में साझा किया गया सभापति नितिन गुप्ता जी द्वारा और सुबह होते होते पप्पू जी के परिवार की जानकारी मिल गई।।
पप्पू जी के भाई दिनेश जी से बात करने पर पता चला कि 6 से 7 साल पहले काम के लिए निकले थे पप्पू जी लेकिन लौटकर नहीं आए ना ही फोन किया।उम्मीद छोड़ चुके परिवार के लिए उम्मीद बनकर आए समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी , आकाश जी दिघवारा सारण बिहार , रजनीश जैन जी राजस्थान ,सभापति नितिन गुप्ता जी , करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन की संस्थापिका करुणा मिश्रा,ज्योति खरे जी ,  नेहा दुबे जी , दामिनी पांडे जी , रिंकू मिश्रा जी, आकाश कुमार जी सोशल वर्कर सहित सभी सहयोगकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद।।

Skip to content