साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व
रागी जत्थों ने संगतो को किया निहाल
डीडीयू नगर चंदौली। सिखों के पहले गुरु व सिक्ख धर्म के संस्थापक साहब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का 555 वा प्रकाश पर स्थानीय सिख समाज व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बड़े ही श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान न्यूजीलैन्ड से आए रागी जत्था भाई संदीप सिंह रैन, एवं हजूरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह ने अपने शब्द कीर्तन से संगतो को निहाल किया। वहीं ज्ञानी जी भाई अमरजीत सिंह व प्रभजोत सिंह द्वारा अपनी कथा से लोगों को निहाल किया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पिछले कई दिनों से प्रभात फेरी निकली जा रही थी इसके समापन के बाद निशान साहब की सेवा के साथ ही प्रकाश पर्व मनाया गया जिसमें दोपहर 2:00 बजे से देर शाम तक लंगर प्रसाद विपरीत होता रहा। कार्यक्रम में सिक्ख समाज के अलावा अन्य कई समाज के लोगों ने माथा टेका। इस दौरान प्रधान रंजीत सिंह सम्मी, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, रणजीत सिंह, गुरु दयाल सिंह, अमरीक सिंह, मंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह सुरी, नरेन्द्र पाल सिंह ऐंड, रघुवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह लवली, गुलशन अरोड़ा, काके सिंह के साथ ही चढदीकला कार सेवा संस्था के सदस्यों ने सेवा की।
साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व
यूपी पर 72 घंटे भारी; चक्रवाती तूफान ‘यागी’ मचाएगा हाहाकार, 17 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 30 में गिरेगी बिजली
September 16, 2024
No Comments
एचडीएफसी बैंक एवं स्टार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
November 16, 2024
No Comments
मुगलसराय। भव्य उद्धघाटन। ‘बालाजी स्वीट्स’ जी ० टी ० रोड न्यू रेलवे गेट
October 22, 2023
No Comments