नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी को मिली अग्रिम ज़मानत

वाराणसी@मानवाधिकार न्यूज़: माननीय प्रभारी सत्र न्यायालय राकेश पाण्डेय की अदालत ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त रोहित सिंह निवासी बड़ागणेश थाना कोतवाली जनपद वाराणसी का प्रथम अग्रिम ज़मानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुआ सशर्त जमानत दे दी। अदालत में याची की ओर से पक्ष अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, अधिवक्ता नीरज गुप्ता व अधिवक्ता सैयद शावेज़ फिरोज़ ने रखा। अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता ने किया।

जाने क्या हैं मामला
संक्षेप में अभियोजन का कथन है की वादिनी प्रीती कुमारी बसंत महिला कॉलेज वाराणसी की छात्रा है, जिसने कुछ दिन पहले नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके घर के हालात ठीक नहीं थे इसलिए उसे नौकरी की सख्त आवश्यकता थी। उसे एक नंबर से कॉल आता है और सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे जाते हैं। फिर रुपयों की मांग अलग अलग मद में की जाती है। जिस खाते में रूपया भेजा जाता है वो अभियोजन के अनुसार याची रोहित सिंह का है। जिसके खिलाफ 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत परिवाद 704 सन 2020 दर्ज है।
अदालत में याची की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, अधिवक्ता नीरज गुप्ता व अधिवक्ता सैयद शावेज़ फिरोज़ ने बताया की प्रार्थी निर्दोष है और जांच में सहयोग भी कर रहा है और उक्त मामले में सजा भी सात वर्ष से कम हैं। जिसके बाद अभियोजन में अग्रिम जमानत का विरोध किया लेकिन ये स्वीकार किया कि याची जांच में सहयोग कर रहा है। तमाम तथ्यों और सत्यों के प्रकाश में माननीय सत्र न्यायालय ने याची को सशर्त अग्रिम जमानत दे दी।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।