कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।

कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।
इस मौके पर झंडा फहराने के पश्चात खाना बैंक की शिक्षा इकाई “गुरुकुल” की टीम ने कक्षा 1 से लेकर के कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच एक क्विज कंपटीशन आयोजित किया जिसमें बच्चों से गणतंत्र दिवस तथा देश और संविधान से जुड़े हुए सवाल किए गए।
बच्चों से किए गए कुल 16 सवालों में से 13 सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था लगातार प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट तथा मिडिल स्कूल में बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन,ड्राइंग कंपटीशन सहित कई सामाजिक कार्यों को लेकर के अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव जी ने कहा कि खाना बैंक ट्रस्ट का कार्य काफी सराहनीय रहा है पिछले 5 वर्षों से आप लगातार विद्यालय में आकर बच्चों का हौसला अफजाई करते आ रहे हैं।
इस मौके पर खाना बैंक से अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी महासचिव प्रवीण अग्रहरि नीतेश सोनी रवि सेठ एवं अंकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

संवाददाता -: राहुल मेहानी

लगातार बारिश से गिरा कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे लोगताराजीवनपुर चंदौलीक्षेत्र स्थित सहरोई गांव में लगातार तेज बारिश के कारण शुक्रवार की दोपहर एक कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन परिवार के लोग बाल बाल बचे कच्चा मकान गिर जाने के कारण परिवार के लोग घर विहीन हो गए इसका नाम दुर्गावती देवी पति शिखारी देवी कुमार एवं शिताबी देवी पति विवेक कुमार का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जब मकान गिरने लगा तो परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बाल बाल बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उनका गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया वहीं सूचना मिलने पर गांव के समाजसेवी राहुल मिश्रा कुछ दबे हुए सामान को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकलवाए। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

नई सड़क सैदपुर गाजीपुर में पुल के नीचे 45 वर्ष पुरुष को अज्ञात लोगो ने जान से मारने की कोशिश की। तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंची तब तक बदमाश लोग भाग चुके थे,पीड़ित को तत्काल नजदीक के हॉस्पिटल ले कर जाया गया। संवाददाता – मनीष गुप्ता

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।