चंदौली। मुगलसराय कस्बा अंतर्गत काली महाल
चतुर्भुजपुर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में मारपीट
हो गई। एक ने दूसरे के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।
हालांकि आरोपी खून से लथपथ अपने दोस्त को लेकर
अस्पताल भी पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो
गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

वाराणसी के शिवदासपुर का रहने वाला 35 वर्षीय
विजय पांडेय चतुर्भुजपुर में किराए के मकान में रहता
था। वह ज्योतिष का काम करता था। मोहल्ले के रहने
वाले चंदन सिंह से उसकी गहरी दोस्ती थी। पुलिस के
अनुसार दोनों रोजाना एक साथ शराब पीते थे।
मंगलवार की रात दोनों चतुर्भुज में एक मंदिर के पास
बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात पर दोनों में विवाद
हो गया। मारपीट के दौरान चंदन ने डंडे से मार कर
विजय का सिर फोड़ दिया। विजय लहूलुहान होकर
जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर चंदन घबरा गया और
आनन फानन में उसे लेकर एक निजी चिकित्सालय
पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही इलाज के दौरान विजय की
मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई और
आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। सीओ
अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत
जानकारी ली। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया गया है पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत चतुर्भुजपुर में दो गुटों में मारपीट।
मारपीट के दौरान लगभग 25 वर्षीय युवक की मौत।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
मारपीट में सलिप्त कुछ लोगों को पुलिस ने लिया कस्टडी में। (रिपोर्ट – राहुल मेहानी)

संवाददाता – राहुल मेहानी

प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने़ लगाई आस्था की डुबकीचहनिया चन्दौली।क्षेत्र के मां भागीरथी के पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट पर प्रबोधिनी एकादशी के पावन पर्व पर हजारां श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिर पूजा पाठ कर याचक ओर भिक्षुओं का दानपुन्य कर यश के भागी बने। इसी क्रम में क्षेत्र के महुआरी, कांवर, महुअरकलां, पूरा विजयी, तिरगावां, टाण्डाकलां, सैफपुर, नादी-निधौरा समस्त गंगा तटीय गावों के घाटो पर भारी भीड़ उमड़ी रही।शनिवार की अलसुबह ही हजरो श्रद्धालुओं की भीड़ बलुआ घाट पर पहुचने लगी और देखते ही देखते मेले जैसे रूवरूप लेते हुए भारी भीड़ के रूप में तब्दील हो गयी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु अपने योग चर्तुमासा निद्रा से जागते हैं इसी कारण इसे देव उठान या देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मॉ तुलसी का विवाह भी श्री हरि नारायण से सम्पन्न कराया जाता है। उसी मान्यता के अनुसार समस्त जगत में मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाते है। वही सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक विनोद सिंह, महिला कांस्टेबल कौशल्या देवी, चिंता देवी, राजेश कुमार, सरोज देवेंद्र प्रताप यादव के साथ गोताखोरों की टीम भी नाव से गंगा में निगरानी करती रही।