“मानवता की मिसाल: जरूरतमंद अज्ञात शव का हुआ अंतिम संस्कार”

“मानवता की मिसाल: जरूरतमंद अज्ञात शव का हुआ अंतिम संस्कार”

रिपोर्ट – राहुल मेहानी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर: आज, 18 अक्टूबर को वार्ड नंबर 1 चतुर्भुजपुर में एक अज्ञात जरूरतमंद व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो गया। मानवाधिकार न्यूज़ की टीम ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन को सूचित किया। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद, मोहल्ले के लोग और मानवाधिकार न्यूज़ के सदस्यों के सहयोग से धनराशि एकत्रित की गई, जिससे मृतक का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

मानवाधिकार न्यूज़ की टीम ने कहा: “आज हमने कुछ अंजान आत्माओं को उनकी अंतिम यात्रा पर विदा किया। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर जीवन का सम्मान करें, चाहे वह हमें ज्ञात हो या नहीं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इंसानियत यही सिखाती है कि हर जीवन की गरिमा बनी रहे, और हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें।”

इस घटना ने समाज में एक बार फिर यह संदेश दिया कि मानवता की सेवा और हर जीवन का सम्मान सबसे बड़ा धर्म है। सहयोगी में दिनेश हलवाई,सुनील,कन्हैया तिवारी,टुन्नी,अशोक रावत,हनुमान,संतोष गौतम,दिनेश चौहान,श्याम सुंदर,शंकर सेठ,बिक्की रावत,पप्पू कुमार थे।

भगवान भास्कर के जयकारे से गूजायमान हुई अध्यात्मिक नगरीरामनगर वाराणसीविन्ध्य पर्वत के तलहटी में भगवान भोले नाथ की त्रिशूल पर वसी नगरी वाराणसी में चार द्विवसीय डाला छठ बड़े ही धूॅमधाम के साथ मनाया गया। मॉ भगवती गंगा के दोनां तटां अध्यात्मिक नगरी तो दुसरी तरफ रामनगर के राजा का किला स्थित है। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक व रामनगर से लेकर पड़ाव डोमरी तक हजारां नर नारी भगवान भास्कर के महापर्व को पूर्ण करने में लगे रहे। जिसके क्रम में मंगलवार की अल सुबह ही व्रतियो ने मॉं गंगा के तट पर पहुच कर उदयाचल भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया। जैसे भगवान भास्कर की किरणे मां गंगा के स्पर्श की कि चारों तरफ भगवान भास्कर व छठी मइया के गगन भेदी जयकारे से पूरा क्षेत्र गूजायमान हो गया और इसी अर्ध्य के साथ भगवान भास्कर महापर्व समाप्त हो गया।

शारदीय नवरात्री आज से तैयारियां हुई पूर्ण
चहनिया चन्दौली।
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर क्षेत्र की समस्त देवी मन्दिर की साफ-सफाइ,र् रगाई-पुताई, झालर-बत्ती इत्यादि कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राम जानकी मन्दिर रमौली, मां खखरा मन्दिर मटियरा, मॉ बंग्ला भगवती मन्दिर तारगॉव अजगरा, मॉ महरौड़ी देवी मन्दिर कांवर मॉं दुर्गा मन्दिर रामपुर प्रभुपुर बाबा कीनाराम धाम रामगढ़, हनुमानगढ़ी मन्दिर भलेहटा में श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर की साफ-सफाई रगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर आर्कषक विद्युत झालरां से सजाया गया है और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अखण्ड रामयण पाठ, रामनाम का सकीर्तन इत्यादि का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साफ-सफाई, रगाई-पुताई को लेकर बिगत एक सप्ताह पहले से मन्दिर के पुजारी या समितियां लगी हुई थी। जो पूर्ण कर लिया गया है। वही इंस संबंध में बनारसी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्री 10दिनो की होगी और अनवरत पूजा पाठ किया जायेगा।

चोरो ने उड़ाया पीकप वाहन स्वामी हलकानचहनिया चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सिंगहा गाव निवासी छविशंकर सोनकर पुत्र बेचन उनका ड्राइवर पीकप लेकर केला लाने के लिए बाराबंकी जा रह था कि गौरा शंकरपुर नई राजभर बस्ती के पास वह लघुशंका करने के रूका कि उसी दौरान चोरों ने पीकप लेकर फरार हो गया। वही पिड़ित ने इसकी लिखित सूचना चौबेपुर थाने में दर्ज कराकर पीकप खेजवाए जने की गुहार लगाया।जानकारी के अनुसार छविशंकर की पीकप यूपी 65एटी 8016लेकर ड्राइवर तहसीलदार सिंह यादव बाराबंकी से केला लाने के लिए जा रहा था कि इसी दौरान गौरा शंकरपुर नई राजभर बस्ती के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा पीकप को लूट कर फरार हो गये। वही ड्राइवर ने इसकी सूचना तत्काल वाहन स्वामी को दी। जिस पर बाहन स्वामी द्वारा चौबेपुर थाने में पहॅुचकर तहरीर दर्ज करायी। वही छविशंकर पीकप चलवाकर अपना जीविकोपार्जन करता था।