पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्वी बाजार मोहल्ला में 38 साल से दिनेश जयसवाल और विवेक गुप्ता द्वारा मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का मोहत्सव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्वी बाजार मोहल्ला में 38 साल से दिनेश जयसवाल और विवेक गुप्ता द्वारा मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का मोहत्सव।

चंदौली जिले का 38 साल पुराना जन्माष्टमी जन्मोत्सव हर साल के भाती इस साल भी मनाया जा रहा है पूर्वी बाजार  मोहल्ले में दिनेश जायसवाल उर्फ पप्पू एवं विवेक गुप्ता उर्फ बिट्टू द्वारा भव्य जन्मोत्सव व भाव प्रसाद वितरण होता आ रहा है, झांकी का कार्यक्रम और रंगारंग कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से किया जाता आ रहा है।

संवाददाता – राहुल मेहानी

डीडीयू नगर चंदौली। आज बुधवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख्ख समाज द्वारा  दशो पातशाहियो की अलौकिक जागृत ज्योत धन-धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज  का पावन पवित्र पहला प्रकाश पर्व दिन बुधवार को गुरूद्वारा साहिब जी.टी. रोड पर रात  तक मनाया गया।

Skip to content