पहले मतदान फिर जलपान – मानवाधिकार न्यूज़ कार्यकर्ता

चुनाव में मतदान करना हम सभी देश वासियों का कर्तव्य है। मानवाधिकार न्यूज़ के हमारे सभी कार्यकर्ताओं का धेय हमेशा देश के हित में होता है । सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करना भी हमारा कर्तव्य है। हमारे चैनल की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद्

नियामताबाद ब्लॉक के अंतर्गत कठौरी गांव की रहने वाली अनन्या शर्मा पुत्री प्रदीप कुमार शर्मा को जिला पोषण समिति के तहत आयोजित कार्यक्रम (100दिन) में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने से महज 6वर्ष की उम्र में जिलाधिकारी श्री चंद्रमोहन गर्ग जी के द्वारा सर्टिफिकेट, उपहार और सम्मान प्राप्त हुआ साथ में उनके बाबा श्री बालकिशन जी(अध्यापक), आंगनबाड़ी मंजू देवी, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे l

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।