विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पंडित दीनदयाल नगर के नए दायित्व के घोषणा की गई।

विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पंडित दीनदयाल नगर के नए दायित्व के घोषणा की गई।  दायित्व में
संजय सिंह – नगर अध्यक्ष
नगर उपाध्यक्ष  – श्री मती नित्याजी नगर सह मंत्री   चंद्रभान जी
नगर सेवा प्रमुख – राकेश जी
नगर मीडिया प्रमुख – पंकज जी
नगर विशेष संपर्क प्रमुख – सुजीत जी
खंड सुभाष नगर अध्यक्ष – अमित
खंड सुभासनगर मंत्री – चंद्रभूषण जी
खंड सुभाषनागर सह मंत्री – रिषभ जी

जिला सामाजिक समरसता प्रमुख -सुमितजी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख – संजय रस्तोगी जी
जिला सत्संग प्रमुख – जय प्रकाश जी

इन सभी को दायित्व दिया गया और और निष्ठा से कार्य करने के लिए कहा गया ।

रिपोर्टर – संजय रस्तोगी
रिपोर्टर – संजय रस्तोगी

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

फर्मासिंस्ट न रहने से मरीज रहे हलकानचहनिया चन्दौली।चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत संचालित होने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कभी डाक्टर तो कभी फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहते है। जिससे मरीजों को दवा व उपचार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बुद्धवार की दोपहर स्वस्थ्य केन्द्र के आस-पास के जब ग्रामीण इलाज के लिए पहुचे तो डाक्टर ने दवा का लिख दिया लेकिन फार्मसिस्ट के न रहने के कारण घंटां मरीजों को इंतजार करना पड़ा। जब डाक्टर मरीजों को चेक कर लिया उसके उपरान्त उन्ही के द्वारा प्रत्येक मरीजों को दवा आदि का वितरण किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त है। वही अति प्राथमिक स्वास्थ्य दरियापुर केन्द्र प्रभारी आदिति सिंह ने बताया कि फार्मसिस्ट द्वारा मुझे कोई जानकारी नही दी गयी है कि किन कारणे से लापता है। वही बनारसी सिंह, रामदयाल सिंह, भोला राय, मुन्ना सोनकर, रमानन्द यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहता है।