मुगलसराय – अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

विगत कई वर्षों से गांव के लोग बहुत परेशान है रोड पर निकलना दुश्वार हो गया है बच्चों का स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो गया है, रोड कितनी बुरी हालत देखते हुए गांव के लोगों ने प्रधान जी को कई बार शिकायत की मगर प्रधान जी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, बारिश का पानी रोड पर जमा होने से कई दुर्घटना भी होती रहती है , एवम जहरीले जानवर भी पानी से निकलते हैं,जिससे बच्चो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। फिर दुबारा से गांव के लोगो ने मिल कर इखट्टा हो कर प्रधान जी को सूचना दी जिसमे संजय कुमार,श्री शिवचंद कुमार,रवि कुमार,संतोष कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

संवाददाता – अमित कुमार

आज दिनांक 18 जून लगभग दोपहर 12:00 बजे नंदगंज गाज़ीपुर के पास मेन रोड पर दो बाइक सवार को अनजान गाड़ी ने टक्कर मारी और भाग गया, पीड़ित दर्द से चिल्लाता रहा कुछ पल बाद आसपास के लोग इकट्ठे हुए और प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Skip to content