
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल, जो भारतीय सेना के जवान थे, युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर शहीद हो गए। सेना के सूबेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह तोप पर कैजुएल्टी का मामला है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना द्वारा आज दोपहर में कछवां लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया जाएगा।
चंद्र प्रकाश पटेल का 2010 में भारतीय सेना में पहले प्रयास में चयन हुआ था। वह सेना की 99वीं बटालियन में तैनात थे और इन दिनों राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात थे। 22 अक्टूबर को वह घर आए थे, और एक सप्ताह के बाद सेना की ड्यूटी के लिए वापस लौट गए थे।
शहीद के परिवार में मातम, गांव में उमड़ी भीड़ चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना मिलते ही गांव में गम का माहौल छा गया। शहीद जवान की पत्नी स्नेहा पटेल और ढाई साल के बेटे अयांश के साथ उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। परिवार के अन्य सदस्य, विशेष रूप से उनके माता-पिता राजपति और राजनाथ पटेल, जो शहादत की खबर सुनकर विलाप कर रहे थे, इस दुःखद घटना से बुरी तरह प्रभावित हैं।


महाराष्ट्र पुणे के AWHO विजय विहार सोसाइटी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का कार्यक्रम किया गया।
October 3, 2024
No Comments

स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम: रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली का संयुक्त प्रयास
September 18, 2025
No Comments

पिता संस्था ने काली मोहाल में लगाया 3rd निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं 9th निःशुल्क मेडिकल कैम्प
January 12, 2025
No Comments


???? पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन – जनपद चंदौली ????
August 2, 2025
No Comments
