खाना बैंक ट्रस्ट के 6 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

खाना बैंक ट्रस्ट के 6 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जरूरतमंदो को भोजन कराने वाली नगर की प्रतिष्ठित संस्था खाना बैंक ट्रस्ट ने अपने वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूली और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संगोष्ठी एवं छात्र परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष तिवारी जी,विशिष्ठ अतिथि डॉ•अनिल यादव जी, नवागत सीओ नामेंद्र कुमार जी,फायर स्टेशन प्रभारी अमित राय जी एंव दीपक ओझा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में करीब 70 से 80 बच्चों ने अपने पढ़ाई और भविष्य से जुड़े सवालों को रखा और अतिथियों ने अपने अपने जवाब के माध्यम से बच्चों का  मार्गदर्शन किया।

बच्चों ने सवालों में पढ़ाई और जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव, नीट, जेईई और पुलिस भर्ती, यूपीएससी जैसे महावपूर्ण परीक्षाओं से संबंधित सवाल पूछे।

मुख्य अतिथि अशुतोष तिवारी जी ने खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा समाज में किए जा रहे अनवरत कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया। और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यकम में जिले के युवा समाज सेवी भाइयों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द चतुर्वेदी जी ने किया, आखिर में संस्था के संरक्षक कैरियर काउंसलर रविन्द्र सहाय ने सभी बच्चों को इंटरव्यू की तैयारी से संबंधित अपनी किताब वितरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन दीपक जी एंव संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने किया। इस दौरान खाना बैंक टीम से अंकित त्रिपाठी,प्रवीण अग्रहरी,अमित, सूरज,रवि,अंकेश,शुभम, अशुतोष , सिंगारिका, श्रेयश मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल मेहानी

फरीदाबाद के सेक्टर 78 हैबिटेट सोसाइटी में 3 कारों का हुआ टायर चोरी।
आज दिनांक 25 दिसंबर को फरीदाबाद के 78 सेक्टर हैबिटेट सोसाइटी से हुई कार के टायरों की चोरी। खड़ी गाड़ी का टायर चोरी हुआ और प्रशासन जांच पर लगी है।

अधिकारियों के आदेश को मातहत दिखा रहे ठेगा
चहनियां चन्दौली।
क्षेत्र के प्रभुपुर गावं में अराजी नं0 311पर चकरोड बनवाने के लिए पिड़ित वायुनन्दन त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के यहा प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया गया। लेकिन उच्चाधिकारियां के आदेश के बावजूद भी मातहत सचिव व प्रारम्भ कार्य कराना उचित नही समझ रहे है। वही पिड़ित वायुनन्दन ने खण्ड विकास अधिकारी से बार-बार मिलने के पर खण्ड विकास अधिकारी ने दो दिन के अन्दर काम लगवाये जाने का आश्वासन देकर प्रार्थी को शान्त कराया। इस संबंध में तत्कालीन एडीओ पंचायत ने सचिव को कार्य कराने का लिखित आदेश दिया था लेकिन सचिव द्वारा उसे नजर अंदाज करते हुए कार्य कराना उचित नही समझा। ग्राम प्रधान चुनावी रंग में रंग कर आलाधिकारियां के आदेश को ठेगा दिखाते हुए ठंण्डे बस्ते में डाल दिया है। अधिकारियों के आदेश को दो-दिन, चार-दिन करते-करते मातहत सचिव व ग्राम प्रधान दो माह बिता दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों का आदेश का कितना मातहत पालन करते है। अधिकारियों ढ़ुलमुल रवैया पूर्ण आदेश से तंग आकर पिड़ित आमरण अनशन करने का बाध्य हो गया। वही पिड़ित वायुनन्दन ने आलाधिकारियों चेताते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ नही करवाया तो प्रार्थी आमरण अनशन को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी मातहतों की होगी।

मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत महिला एवं बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आयोजन चहनिया चंदौलीपावर एंजेल के रूप में अंशिका मौर्य कक्षा 8 मधु शर्मा कक्षा 7 एवं पायल प्रजापति कक्षा 6 अपने इस कार्यक्रम में जागरूक करने के लिए सबको सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया ! प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की आज बालिकाओं को शिक्षा से समृद्ध करते हुए उन्हें जीवन कौशल तथा कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है ताकि समाज में वह मजबूती के साथ अपने कार्य को कर सके जिसमें कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा आराध्या यादव ने प्रथम स्थान तथा दीपिका यादव ने चौथा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई! इसके पश्चात जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता होगी जिसमें टॉप फाइव बच्चों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा!आज उन्हें मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मानित किया गया !इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव, नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमारमिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमेश, उमा चौबे, प्रदीप कुमार सिंह, रूबी सिंह, गौतम लाल, राम भजन राम ,सुशीला देवी ,विजय राज रवि तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे!

घंटा घड़ियाल की आवाज गूंज उठा मां खखरा का दरवारचहनिया चन्दौली। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर क्षेत्र स्थित मां खखरा भवानी मटियरा, विशेश्वरपुर मन्दिर पर हजारों श्रद्धालू भक्तगण प्रतिदिन दर्शन पूजन कर मां का आर्शिवाद लेने नही चूकते है। माता की महमा इतना निराला है कि काइेर् भी भक्तगण अपनी सच्ची मन से मुरादे मागता है तो वह अवश्य ही पूर्ण हो जाता जिसे मन में लेकर भक्तों के मन आस्था का केन्द्र बनता जा रहा और धीरे-धीरे लोगे की भीड़ बढ़ती जा रही प्रत्येक वर्ष शारदीय व वांसतिक नवरात्र मेंं भीड़ बढ़ती जा रही है। मां का स्वरूप विशेष रूप से गृहस्थ जीवन में सुख, शांति, और संतान की उन्नति की वरदान वाला माता माना जाता है। मां खाखरा देवी की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर परिसर में प्रातः काल से ही सैकड़ां भक्तों की भीड़ रही। वहीं उपस्थित आयोजक जितेंद्र यादव, रजनीश यादव, बृजेश यादव, अजय, सतीश, दिलीप, रिंकू, देवेंद्र, आकाश, अभिषेक, सैकड़ां कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित थे।