मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी ने अपने पुत्र ऋषि के जन्मदिन पर किया सेवा कार्य, लोगों को दिया प्रेरणादायक संदेश

रिपोर्ट राहुल मेहानी

हमारे मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी ने अपने पुत्र ऋषि के जन्मदिन पर किया सेवा कार्य, लोगों को दिया प्रेरणादायक संदेश

मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव संजय रस्तोगी ने अपने पुत्र ऋषि के जन्मदिन के अवसर पर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों के बीच भोजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में संजय जी के परिवार के साथ-साथ मानवाधिकार संगठन के सभी सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

संजय जी ने बताया कि इस तरह के कार्य न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि बच्चों के मन में दया, परोपकार और सेवा भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने अपने पुत्र ऋषि को इस आयोजन का हिस्सा बनाया, ताकि उसे यह सिखाया जा सके कि जन्मदिन का सही अर्थ केवल स्वयं खुशियां मनाना नहीं है, बल्कि दूसरों के जीवन में भी खुशी लाना है।

अपने संदेश में संजय जी ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन पर अनावश्यक दिखावे से बचें और उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्य करें। उन्होंने कहा, “जन्मदिन पर भोजन और प्रसाद वितरण करना एक सच्ची सेवा है, जो बच्चों के मन में संवेदनशीलता और कृतज्ञता का भाव पैदा करती है।”

इस आयोजन में मानवाधिकार संगठन के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। सभी ने संजय जी के इस कदम की सराहना की और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र बन गया, जहां उपस्थित लोगों ने संजय जी के इस विचार को अन्य परिवारों तक पहुंचाने का वादा किया। संजय जी का यह प्रयास समाज में एक नई सोच को बढ़ावा देने का प्रतीक बन गया है, जिसमें खुशी को दूसरों के साथ बांटने का महत्व बताया गया है।

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!”विकास गुप्ता, राहुल चौहान और सोनी राय — इन तीनों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।हम आपके इस पुण्य कार्य को नमन करते हैं।

नम आंखों से किया गया मां दुर्गा का विसर्जन
जागरण संवाददाता चहानिया चंदौली
चहनिया क्षेत्र में नवरात्र के दुर्गा पूजा के समाप्ति के बाद चहनिया ,बलुआ, रामोली जुड़ा हरधन ,सोनबरसा मझिलेपुर सैकड़ो गांव के भक्तों ने मां के प्रतिमा को आस्था और उत्साह के साथ विसर्जन किया स्थापित सभी दुर्गा पंडालो में शुक्रवार को वैदिक मंत्र के साथ पुरोहित ने विधि पूर्वक विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की विसर्जन करने से पहले मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया गया। विसर्जन जुलूस के दौरान मां दुर्गा का विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाये। जुलूस के दौरान  मां के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही वही भक्तगण डीजे वह ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते मां का जयकारा लगाते हुए अबीर गुलाब के साथ लगा कर मां दुर्गा को विसर्जन किया गया किसी प्रकार के अप्रिय घटना न हो इसको लेकर बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन यात्रा में विशेष नजर बनाए रखे थे।