पिता संस्था ने काली मोहाल में लगाया 3rd निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं 9th निःशुल्क मेडिकल कैम्प

पिता संस्था ने काली मोहाल में लगाया 3rd निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं 9th निःशुल्क मेडिकल कैम्प

चंदौली पी डी डी यू नगर! पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली” पिता” संस्था  द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जनसेवा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  यह कैंप वार्ड 2  हनुमान पुर हरिजन बस्ती काली महाल में आयोजित हुआ. इस कैंप में आम ज़न को आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए सहायता प्रदान करते हुए उपयुक्त और योग्य को तुरंत इस सहायता सुविधा उपलब्ध कराना है.?
गुड हेल्थ पैथोलॉजी श्रीमती इंद्रजीत कौर जी के नेतृत्व में शुगर, लीवर, LFT प्रोफाइल एवं बीपी की नि:शुल्क चेकअप और जीवक हास्पिटल रामनगर द्वारा नेत्र  जांच  की सुविधा उपलब्ध की गई. बी बी एम  हास्पीटल अलीनगर द्बारा मेडिकल सुविधा की अन्य जानकारियां दी गई. अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे आप सूचीबद्ध अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज वो सर्जिकल हो या अन्य करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।आज के इस शिविर में  लोगों ने पात्रता प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति दी जिसमें वर्तमान पात्रता में 39 लोगों को यहा इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ. जिसमें 70 बर्ष व उससे ऊपर उम्र की संख्या की बहुलता रही जब की 6 संख्या के राशनकार्ड धारक भी इसमें  लाभान्वित हुए. नेत्र चिकित्सा में सेवा प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या 42 रही जब की जांच में 800 रुपये तक का जांच बिलकुल निशुल्क: किया गया. पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक  ने इस कार्ड का लाभ और उसकी उपयोगिता से लोगों को अवगत किया. आंख चेकअप और लीवर, सुगर, बीपी के प्रति जाँच पर पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने  विशेष बल देते हुए इस सेवा से आगंतुकों को  जोड़ा, सतनाम सिंह सोशल ऐक्टिविस्ट के अथक प्रयासों से पूरे नगर में अलग अलग मोहल्लों में यह कैम्प आयोजित करने की रूप रेखा बिल्कुल सफल साबित हो रही है, आज के इस कैंप  आयोजन के विशेष सहयोग में नीतेश जैस, प्रिया जैस की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

आज के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प में “पिता” संस्था के सदस्य कुलविंदर सिंह, विकास खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू, नीतेश जैस , प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव, रुचिका शाह, श्वेता सिद्धार्थी, उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास, विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लगातर आयोजित किए जा रहे यह शिविर समाजसेवा के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं पिता संस्था द्वारा  निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क मेडिकल कैम्प अभियान का अगला कैंप 18 जनवरी दिन शनिवार अलीनगर सकलडीहा रोड पर स्थित कृष्णमोहन गुप्ता जी के स्कूल ज्योति कॉन्वेंट स्कूल पर सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक लगाया जाएगा

रिपोर्ट राहुल मेहानी

This is to certify that Shreya Singh has successfullycompleted a Content Writer Internship at ManavAdhikar News from 2nd June 2025 to 7th June 2025.During this period, Shreya demonstrated exceptionalwriting skills, creativity, and dedication to producinghigh-quality content. She was responsible forresearching, writing, and editing articles on varioussocial, political, and human rights issues. Her workhas significantly contributed to the organization’sgoals and outreach.We appreciate Shreya’s hard work, professionalism,and eagerness to learn throughout the internshipperiod. We wish her all the best in his futureendeavors.

कहीं बज बजाती नालियां तो कहीं झाड़- झंखाड से पटा रास्ता ग्रामीण हलकान-चंदौली तारा जीवनपुर स्थित सहरोई गांव में इन दिनों बज बजाती नालिया तो कहीं गांव में मेन रास्तों पर झाड़ -झंखारों से पटा हुआ है। हाल यह है कि अगर समय रहते साफ सफाई नहीं की गई तो संक्रामक बीमारियों को इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मेन रास्तों पर झाड़ झंखाड इस तरह पट गया कि उसपर राह चलना दुष्कर हो गया है। बरसात के दिनों में झाड़-झंखाड़ो में विशैल जीव जंतुओं का निवास हो गया है। जो कि हमेशा दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है। नाबदान के पानी से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीण का नरकी जीवन जीने को विवश हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी गांव में दर्शन दुर्लभ हो गया है। कभी -कभार आकर हाजिरी लगाकर रफू चक्कर हो जाता है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी से इस संदर्भ में कहा जाता कि झाड़- झंखाड व नालियों को साफ कर दीजिए तो यह कह कर टाल देता है कि आप लोग हमारे अधिकारियों से बात कर लीजिए। वहीं ग्रामीण प्रधान व सचिव से कई बार अवगत करवाया लेकिन निजात दिलाने में असमर्थ हैं। वहीं उपस्थित नामवर मिश्रा, ईश्वरी, उमेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, राजेंद्र प्रजापति, पखंडू गुप्ता, कुंवारू गुप्ता, चंद्रबली खरवार, महानंद मिश्रा, शिशु मिश्रा, लादी प्रजापति, देवेन्द्र मिश्रा सुनील मिश्रा, बेचू, दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नाली व झाड़ झंखाड का समुचित व्यवस्था नहीं हुआ तो हम ग्रामीण विकासखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।