

बीएलओ घर-घर बांट रहे गणना प्रपत्रः मतदाता सूची होगी शुद्ध-जिलाधिकारी
चन्दौली
जनपद में सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर की जा रही कार्यवाही का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा सकलडीहा विधानसभा के खंडेहरा और इटवा गांव का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सकलडीहा, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने एवं अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है एवं प्रपत्रों को भी भरवाकर प्राप्त किया जा रहा है। इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय 46अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003की मतदाता सूची में शामिल है, उनकी वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग (मिलान) का काम अगले 2दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाए। सभी बीएलओ को यह निर्देश रहें कि वे बीएलओ एप का एडवांस वर्जन-8.7 प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है, उनको बीएलओ एप पर मार्क करते रहें, जिससे कि वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, सुपवाइजर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहें।
जनपद के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक
चन्दौली
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12पदक अपने नाम किया। जिसमें 4स्वर्ण पदक, 6 सिल्वर पदक और 2 कांस्य पदक शामिल है खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से जिले और अकादमी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। 41वीं सबजूनियर 9वीं कैडेट 42वीं सीनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 5नवंबर से 8नवंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में एस ताइक्वांडो अकादमी के 12 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भाग वर्ग में प्रतिभाग किया ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम 4स्वर्ण पदक 6सिल्वर पदक और 2कांस्य पदक हासिल किया। इस प्रदर्शन से जिले व अकादमी के गौरव का विषय हैं सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग के 23किलो भार वर्ग में शौर्य रिद्धि स्वर्ण पदक, 37किलो भार वर्ग में रुद्र प्रताप स्वर्ण पदक 20किलो भार वर्ग मे अमायरा गुप्ता रजत पदक 31 किलो भार के व्योम भदोरिया रजत पदक 21किलो भार वर्ग में युवान जायसवाल कांस्य पदक प्राप्त किया। कैडेट बालक बालिका वर्ग मे संकल्प कुमार 41किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, ऋषि तिवारी 45किलो भार वर्ग में रजत पदक, आराध्य 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 40वर्षीय वर्ग मे रिजवाना बेगम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आगामी होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे 30वर्षीय वर्ग के ग्रुप पूमसे प्रतियोगिता में कीर्ति मिश्रा, शाशवती गोस्वामी आश्रिता बारी अपने नाम रजत पदक किये। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रेफरी रिजवाना बेगम, अमन कुमार, आशु पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई. टीम कोच राहुल कुमार श्रेया गुप्ता ने निभाई। इस आशय की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने दिया।






