
विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—
खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा
खंड मंत्री – श्री शशिकांत
सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी
सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार
बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी
बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार
खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे
खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार
गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी
सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय
इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।


डाला छठ महापर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी ने घाटों का निरीक्षण थाने में किया बैठक।
October 24, 2025
No Comments

मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल
October 18, 2023
No Comments


मुगलसराय वार्ड नंबर 1 विजयनगर कॉलोनी की रोड का बुरा हाल, महिलाओं द्वारा सभासद जी का घेराव
February 19, 2024
No Comments


