पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-

चंदौली चहनिया बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में 22 वर्सीय विवाहिता तारा देवी ने गुरुवार की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । पति और अन्य परिजन काम मे व्यस्त थे । चाचा अतवारू की लड़की रम्भा नें मुक्की में से देखी तो शोर मचाने लगी । पेट मे बच्चा होने के कारण परिजन शव को उतार पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । वही अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी । मायके पक्ष के परिजनो ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया ।
जुड़ा हरधन गांव के रहने वाले बिनोद राम के पुत्र बसंत कुमार की शादी 21 मई 2025 को चन्दौली कोतवाली के कोडरिया गांव में पुनवासी के पुत्री तारा देवी से हुई थी । उसके पेट मे एक बच्चा भी था । मृतका के ससुराल पक्ष के परिजनों के अनुसार बसंत की बहने और रिश्तेदार छठ पूजा में घर आये थे । बसंत की एक बहन नदेसर की रहने वाली सोनी जो छठ पूजा करने के लिए आयी थी । उसी रात को सभी ने भोजन किया । तारा देवी के भोजन न करने पर पति पत्नी में झगड़ा हुआ था । शादी के तीन दिन बाद ही मृतका ने सिंदूर पी लिया था । कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया । छठ पूजा के दिन पति पत्नी में आपसी विवाद होने पर मृतका के पिता ने आकर दोनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया था । गुरुवार की दोपहर में लगभग 3 बजे विवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । उस समय उसका पति सुबह से ही अपने बहनों को घर, घर छोड़ रहा था । ससुर पशु को चारा डालकर हांथ धोने के लिये थोड़ी दूर चले गये । सास और अन्य परिजन भी इधर उधर काम मे व्यस्त थे । विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान आत्महत्या कर ली । बसंत के चाचा की लड़की किसी कार्यवश घर आई तो दरवाजा न खुलने पर मुक्की में झांककर देखा तो शोर मचाने लगी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दिया । मौके पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणो से पूछताछ किया । वही मायके पक्ष के पिता पुनवासी ने बलुआ थाने में शाम को तहरीर दिया कि मेरी पुत्री की हत्या दहेज के लिए किया गया है ।
इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मायके पक्ष के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट मनोज मिश्रा

???? मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
???? पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उत्तर प्रदेश
????️ दिनांक: 27 जून 2025

कांशी राम आवास ओडवार में युवक पर जानलेवा हमला — तीन आरोपी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कांशी राम आवास ओडवार में रहने वाले भगत कुमार, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय की है जब भगत कुमार अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रमोद कुमार (पुत्र मेवा लाल), शिवम सैनी (पुत्र स्व. शंभू माली), और बाबू सोनकर (पुत्र विनोद सोनकर) — इन तीनों ने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर मिलकर भगत कुमार की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मानवाधिकार न्यूज़ प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।

🎉✨ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का गौरव! गल्लामंडी निवासी आदरणीय बृजेश गुप्ता जी की सुपुत्री अंशिका गुप्ता ने प्रतिष्ठित C.A. परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया है। 💐 Manvadhikar News परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। 🙏🚩 ManvadhikarNews

ओम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गणपति जी की पूजा संपन्न

ओम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गणपति जी की मूर्ति स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय रस्तोगी, संजय गोंड, मनीष गुप्ता, मनीष निगम, कल गुप्ता, प्रकाश यादव, दीपक रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, मनोज यादव, सुशील, संतोष सेठ, रुपेश, मारकंडे प्रजापति सहित अन्य श्रद्धालु एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस धार्मिक आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन तथा मानवाधिकार न्यूज़ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ बधाई दी और आयोजन की सराहना की।

डीडीयू नगर चंदौली । आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर जीटी रोड रोड पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कलाकार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुगलसराय के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल जी, सीएमओ ऑफिस से पधारे भैया लाल पटेल जी, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी जी, शहर कोतवाल गगन राज सिंह, व आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी पीके रावत जी मौजूद रहे। साथ ही मेटीज हॉस्पिटल, एवं पूर्वांचल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही जांच की गई । इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं संरक्षकों तथा चढदीकला कार सेवा संस्था के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट भेंट किया गया। ब्लड कैंप में 44 महिला पुरुष रक्तदाताओं ने रक्त देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों में सभासद आरती यादव सहित समाज की महिलाओं ने भी रक्त देखकर अपना योगदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे मौजूद रहे, पिता संस्था के चंद्रभूषण मिश्रा जी रिबॉर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष सतनाम सिंह भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी संरक्षक एवं प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सुरेंद्र सिंह लवली, रामेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, करमजीत सिंह मिंटू, सतपाल सिंह सूरी, गुलशन अरोड़ा, विकी जुनेजा, के साथ ही चढ़दी कलाकार सेवा संस्था के अध्यक्ष केडी सिंह महासचिव मनमीत सिंह राजन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।