पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-

चंदौली चहनिया बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में 22 वर्सीय विवाहिता तारा देवी ने गुरुवार की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । पति और अन्य परिजन काम मे व्यस्त थे । चाचा अतवारू की लड़की रम्भा नें मुक्की में से देखी तो शोर मचाने लगी । पेट मे बच्चा होने के कारण परिजन शव को उतार पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । वही अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी । मायके पक्ष के परिजनो ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया ।
जुड़ा हरधन गांव के रहने वाले बिनोद राम के पुत्र बसंत कुमार की शादी 21 मई 2025 को चन्दौली कोतवाली के कोडरिया गांव में पुनवासी के पुत्री तारा देवी से हुई थी । उसके पेट मे एक बच्चा भी था । मृतका के ससुराल पक्ष के परिजनों के अनुसार बसंत की बहने और रिश्तेदार छठ पूजा में घर आये थे । बसंत की एक बहन नदेसर की रहने वाली सोनी जो छठ पूजा करने के लिए आयी थी । उसी रात को सभी ने भोजन किया । तारा देवी के भोजन न करने पर पति पत्नी में झगड़ा हुआ था । शादी के तीन दिन बाद ही मृतका ने सिंदूर पी लिया था । कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया । छठ पूजा के दिन पति पत्नी में आपसी विवाद होने पर मृतका के पिता ने आकर दोनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया था । गुरुवार की दोपहर में लगभग 3 बजे विवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । उस समय उसका पति सुबह से ही अपने बहनों को घर, घर छोड़ रहा था । ससुर पशु को चारा डालकर हांथ धोने के लिये थोड़ी दूर चले गये । सास और अन्य परिजन भी इधर उधर काम मे व्यस्त थे । विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान आत्महत्या कर ली । बसंत के चाचा की लड़की किसी कार्यवश घर आई तो दरवाजा न खुलने पर मुक्की में झांककर देखा तो शोर मचाने लगी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दिया । मौके पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणो से पूछताछ किया । वही मायके पक्ष के पिता पुनवासी ने बलुआ थाने में शाम को तहरीर दिया कि मेरी पुत्री की हत्या दहेज के लिए किया गया है ।
इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मायके पक्ष के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट मनोज मिश्रा

मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत महिला एवं बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आयोजन चहनिया चंदौलीपावर एंजेल के रूप में अंशिका मौर्य कक्षा 8 मधु शर्मा कक्षा 7 एवं पायल प्रजापति कक्षा 6 अपने इस कार्यक्रम में जागरूक करने के लिए सबको सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया ! प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की आज बालिकाओं को शिक्षा से समृद्ध करते हुए उन्हें जीवन कौशल तथा कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है ताकि समाज में वह मजबूती के साथ अपने कार्य को कर सके जिसमें कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा आराध्या यादव ने प्रथम स्थान तथा दीपिका यादव ने चौथा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई! इसके पश्चात जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता होगी जिसमें टॉप फाइव बच्चों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा!आज उन्हें मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मानित किया गया !इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव, नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमारमिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमेश, उमा चौबे, प्रदीप कुमार सिंह, रूबी सिंह, गौतम लाल, राम भजन राम ,सुशीला देवी ,विजय राज रवि तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे!