मानवाधिकार न्यूज -: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल द्वार अयोजित विज्ञान प्रदर्शनी

Prayag International School द्वारा आयोजित कि गई विज्ञान प्रदर्शनी , इस कार्यकर्म को सफल बनाने में कक्षा 2 से 10 तक के छात्रों की भागीदारी रही

विद्यालय के प्रधानाचार्य जी का कहना है की हम हर बच्चो पर ध्यान देते हुए उनको पूरा सहयोग करेंगे और बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनके मानसिक विकास पर भी पूरा ध्यान देंगे।

#Solar_Energy

#Solar_System

#Wind_energy ETC

यही सब विषयों पर विधालय के छात्र और छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई और सभी शिक्षक के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल बनाया गया

संवाददाता -: राहुल मेहानी

अली नगर मुगलचक के प्रमुख लिंक रोड पर 5 दिनों से भरा कमर तक पानी, स्कूली बच्चे परेशानअली नगर मुगलचक, जिला चंदौली, 7 अक्टूबर 2025 – जिले में जहाँ एक ओर नेतागण बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं अली नगर मुगलचक के वार्ड नंबर 3 और 9 को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर विगत 5 दिनों से कमर तक पानी भरा हुआ है। चकिया रोड (आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने) से मुगलचक पानी टंकी होते हुए जीटी रोड तक जाने वाली इस सड़क पर जलभराव से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर 2 सरकारी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल, 2 गौशाला, नगर पालिका का स्टोर रूम और एक पानी टंकी स्थित है। स्कूली बच्चों को जूते-मोजे उतारकर पानी में चलकर रोड पार करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे नगर के वासी नहीं हैं? क्या उन्होंने वोट नहीं दिया? क्या नगर चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी नहीं है?आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि क्या हर समस्या का समाधान केवल जन आंदोलन ही है? क्या चक्का जाम करने पर ही प्रशासन सुनवाई करेगा?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान की मांग की है।