Prayag International School द्वारा आयोजित कि गई विज्ञान प्रदर्शनी , इस कार्यकर्म को सफल बनाने में कक्षा 2 से 10 तक के छात्रों की भागीदारी रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी का कहना है की हम हर बच्चो पर ध्यान देते हुए उनको पूरा सहयोग करेंगे और बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनके मानसिक विकास पर भी पूरा ध्यान देंगे।
#Solar_Energy
#Solar_System
#Wind_energy ETC
यही सब विषयों पर विधालय के छात्र और छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई और सभी शिक्षक के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल बनाया गया