खाना बैंक ट्रस्ट के 6 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

खाना बैंक ट्रस्ट के 6 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जरूरतमंदो को भोजन कराने वाली नगर की प्रतिष्ठित संस्था खाना बैंक ट्रस्ट ने अपने वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूली और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संगोष्ठी एवं छात्र परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष तिवारी जी,विशिष्ठ अतिथि डॉ•अनिल यादव जी, नवागत सीओ नामेंद्र कुमार जी,फायर स्टेशन प्रभारी अमित राय जी एंव दीपक ओझा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में करीब 70 से 80 बच्चों ने अपने पढ़ाई और भविष्य से जुड़े सवालों को रखा और अतिथियों ने अपने अपने जवाब के माध्यम से बच्चों का  मार्गदर्शन किया।

बच्चों ने सवालों में पढ़ाई और जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव, नीट, जेईई और पुलिस भर्ती, यूपीएससी जैसे महावपूर्ण परीक्षाओं से संबंधित सवाल पूछे।

मुख्य अतिथि अशुतोष तिवारी जी ने खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा समाज में किए जा रहे अनवरत कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया। और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यकम में जिले के युवा समाज सेवी भाइयों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द चतुर्वेदी जी ने किया, आखिर में संस्था के संरक्षक कैरियर काउंसलर रविन्द्र सहाय ने सभी बच्चों को इंटरव्यू की तैयारी से संबंधित अपनी किताब वितरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन दीपक जी एंव संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने किया। इस दौरान खाना बैंक टीम से अंकित त्रिपाठी,प्रवीण अग्रहरी,अमित, सूरज,रवि,अंकेश,शुभम, अशुतोष , सिंगारिका, श्रेयश मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल मेहानी

फरीदाबाद के सेक्टर 78 हैबिटेट सोसाइटी में 3 कारों का हुआ टायर चोरी।
आज दिनांक 25 दिसंबर को फरीदाबाद के 78 सेक्टर हैबिटेट सोसाइटी से हुई कार के टायरों की चोरी। खड़ी गाड़ी का टायर चोरी हुआ और प्रशासन जांच पर लगी है।

विवाहिता ने की खुदकुशी परिजन हुए बेहालचहनिया चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव निवासी सरोज विश्वकर्मा 28वर्ष शुक्रवार की दिन में लगभग 11बजे फासी के फंदे पर झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली।रतनेश विश्वकर्मा की पत्नी सरोज देवी शुक्रवार को दोपहर में आत्म हत्या कर ली जेसे ही इसकी खबर परिजनो के लगी की उनके हाथ पाव फूल गये और तत्काल घटना की जानकरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस अग्रिम कार्यवही में जुट गयी। रतनेश की शादी सुर्खापुर जिला मिर्जापुर 8वर्ष पूर्व शादी हुआ था। सरोज के दो बच्चे थे। बड़ी लड़की का नाम रिद्धि लगभग 4वर्ष लड़के का नाम डिग्गू 2वर्ष है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही स्वजन पत्नी के मायके पिता गिरधारी विश्वकर्मा को सूचित किया। पिता ने आकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पारिवारीक कलह से उबकर सरोज ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

???? बड़ा फैसला: जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट पुल बंद, प्रशासन सतर्क ????
मानवाधिकार न्यूज़ | बनारस-चंदौली | 05 अगस्त 2025

आज रात लगभग 9:00 बजे प्रशासन ने बनारस और चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल को बंद कर दिया। गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मिर्जापुर या इलाहाबाद (प्रयागराज) के आसपास किसी पीपा पुल के टूटने से उसका मलबा गंगा की तेज धारा के साथ राजघाट पुल की ओर बढ़ रहा था, जिससे टकराव और क्षति की आशंका बढ़ गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा सोच-विचार के बाद करीब 1 घंटे के लिए पुल को दोबारा खोला गया, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।

इसके बाद, 10:30 बजे से लेकर रात लगभग 10:45 (पोने 11 बजे) तक पुल को फिर से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, क्योंकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षित रहें और आवश्यक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें।

मानवाधिकार न्यूज़ -: जिला चंदौली में बड़ी धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व, उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रतउदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रत ।