भारतीय मानवाधिकार एसेसिएशन की बैठक सम्पन्न
चहनियां चन्दौली
भारतीय मानवाधिकारी एसोसिएसन की बैठक नेशनल पब्लिक स्कूल बबुरी में सम्पन्न हुई। जिसमें तमाम विन्दुओं पर व्यापक चर्चा कर विचार विमर्श किया गया कि समाज के गरीब तबके के लेगों कैसे समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जाय। व्यापक चर्चा करते रविप्रकाश ने कहा कि जैसे शिक्षा आप के द्वार कार्यक्रम का आयेजन कर समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों को शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़े का प्रयास किया जाय। जिसपर सबकी एकमत सहमती हुई। दुसरी तरफ राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर रविप्रकाश द्वारा चर्चा कर पदाधिकारियों को जागरूक किया। बैठक में मुख्य रूप से आयुष पाठक, अरूण पाठक, मनोज कुमार मिश्र, विनोद मिश्र, प्रेम गिरी, नागा बाबा, अशोक, हसमुद्दीन, प्रदीप भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लोगों में कार्ड का वितरण किया गया।
भारतीय मानवाधिकार एसेसिएशन की बैठक सम्पन्न
चहनियां चन्दौली
पत्ता गोभी और शिमला मिर्च से स्वाद हो जाता है डबल… ये है बेहद लाजवाब मोमोज, जानें कीमत और लोकेशन
October 5, 2023
No Comments
एक कदम सामाजिक कार्य की ओर – प्रमोद कुमार चौहान
May 7, 2024
No Comments