श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पूर्णतया स्वस्थ- चंपत राय

संवाददाता – संजय रस्तोगी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पूर्णतया स्वस्थ- चंपत राय

पूज्य महंत जी के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी भ्रामक खबरें


अयोध्या/ वाराणसी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत पूज्य नृत्य गोपाल दास जी महाराज को लेकर आज कई भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी।  लोग बिना जांच पड़ताल किए तेजी से इसे शेयर भी कर रहे थे। जिसके चलते आम जनमानस में अफवाहों का बाजार गर्म था। इस बात का पता चलते ही भ्रामक खबर पर विराम लगाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा विज्ञप्ति जारी कर महंत नृत्य गोपाल दास के स्वस्थ एवं सकुशल होने की खबर दी गई है।  इस संदर्भ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव श्री चंपत राय ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास जी पूर्णतया स्वस्थ हैं और अपने निवास स्थान  मणि रामदास छावनी (अयोध्या) में आराम कर रहे हैं ।  मंगलवार (एक जून) को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भ्रामक और झूठी खबरें फैली है। यह समाज में भ्रांति एवं चिंता का कारण बन रही है । उन्होंने कहा है कि भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें और ना ही इसे फैलाएं। महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर सही और सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत बातों पर ही भरोसा करें। सभी का कर्तव्य है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोके। उन्होंने आग्रह किया है कि आप सभी से अनुरोध है कि इस संदेश को अपने साथियों और भक्तजनों तक पहुंचाने में सहयोग भी करें। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के बाद अब अफवाहों पर विराम लग चुका है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 7 महमूदपुर कैलाशपुरी जोड़ने वाला रोड जर्जर हालत में, जिम्मेदार बेपरवाह

मानवाधिकार न्यूज़, चंदौली:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 7 में महमूदपुर से कैलाशपुरी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यह सड़क करीब 5 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना बेहद खतरनाक हो जाता है। आए दिन दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस सड़क की दुर्दशा की जानकारी कई बार सभासद और नगर निगम अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में नगर प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है और वे सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक वे बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर रहेंगे?

स्थानीय नागरिकों ने मानवाधिकार न्यूज़ के माध्यम से नगर निगम से अपील की है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

धनतेरस पर झाडुओं की हुयी जमकर ब्रिकीआर्थिक मंदी का दिखा नजाराचहनियॉ चंदौली।धनतेरस के पावन पर्व पर स्थानीय कस्बा व बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी तथा आर्थिक मंदी के चलते लोगों ने झाड़ूओं की जमकर खरीददारी की तथा जिधर देखे उधर ही दुकानां पर लोग झाड़ूआें की खरीद फरोख्त करते देखे गयें।भगवान धनवन्तरी महाराज की लोगों ने पूजन अर्चन किया तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो ने वर्तन वगैरह तथा लक्ष्मी गणेश की मिट्टियों की खरीददारी कर आस्था की पूर्ति की।इस प्रकार बाजारों तथा कस्बों में देर रात्री तक काफी चहल-पहल देखी गयी मिंदरां में लोगों ने पूजन अर्चन कर मत्था टेका तथा मंगलमय होने की कामना व्यक्त किया। इस प्रकार बलुआ, पपौरा, मोहरगंज, रमौली, मारूफपुर, टाण्डाकला, रामगढ़, कस्बों व बाजारों में धनतेरस पर कफी चहल पहल देखी गयी।

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम