जाम में घंटो फसी रही जनता – महाराष्ट्र
खराड़ी से वागोली के बीच रोड पर लगा भयंकर जाम, गणपति विसर्जन में लगा था जाम ,देर से आई प्रशासन भी नही हटा पाई जाम।
जनता बेहाल और विसर्जन की भीड़ सम्हले नही सम्हल रही थी।

संवाददाता शिखा पाठक

आज दिनांक 18 जून लगभग दोपहर 12:00 बजे नंदगंज गाज़ीपुर के पास मेन रोड पर दो बाइक सवार को अनजान गाड़ी ने टक्कर मारी और भाग गया, पीड़ित दर्द से चिल्लाता रहा कुछ पल बाद आसपास के लोग इकट्ठे हुए और प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।

Skip to content