फैमिली आईडी की प्रगति धीमी, जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं एडिओ पंचायत की समीक्षा – चंदौली/दिनांक 09 जनवरी, 2026

फैमिली आईडी की प्रगति धीमी, जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं एडिओ पंचायत की समीक्षा – चंदौली/दिनांक 09 जनवरी, 2026

 

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने फैमिली आईडी कार्ड एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।

 

बैठक के दौरान कहा कि फैमिली आईडी बनाने का काम चल रहा है लेकिन प्रगति नहीं बढ़ रही है। जबकि इसकी मानीटरिंग सीएम डैशबोर्ड पर भी होती है। जिलाधिकारी ने उन सभी बीडीओ एवं एडिओ पंचायत को प्रगति सुधारने की हिदायत दी जिनकी प्रगति कम रही। सभी बीडीओ से फैमिली आईडी की प्रगति बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने हर ब्लॉक को रोज सौ से 125 आईडी बनवाने का निर्देश दिया है। सभी बीडीओ से कहा है कि सभी सचिवों के माध्यम से फैमिली आईडी का काम तेज कराएं। इसकी मानीटरिंग करें और रोज रिपोर्ट भेजें, जो भी आवेदन आएं उनकी जांच कर तुरंत अप्रूव करें जिससे प्रगति बढ़ सके।

 

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, समस्त बीडीओ एवं एडिओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहें।