मुगलसराय लोको कॉलोनी में साजिश के तहत मिला युवक का शव

मुगलसराय
प्रशासन के पैरो तले होई हत्या,
लोको कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास हत्या, नाम पंकज बताया जा रहा है, उम्र लगभग 22 साल ,स्टेशन पर काम करता था लड़का, पैर और गले की नस काट कर की कई हत्या, साजिश के तहत की गई हत्या।

पुलिस प्रशासन द्वारा करवाही चल रही है।

रिपोर्टर -: गुड्डू सिंह ( टोपी )

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।

Skip to content