चंदौली। कैली रोड स्थित कृष्णा वस्त्रालय पर एक सराहनीय पहल के तहत राकेश तिवारी ने मानवाधिकार न्यूज़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा का सम्मान किया।
पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के लोगों ने भी सहभागिता की।
दुकान के संचालक राकेश तिवारी ने मनोज कुमार मिश्रा को अंगवस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा समाज का महत्वपूर्ण अंग है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मिश्रा जी बधाई के पात्र हैं।
सम्मान प्राप्त कर मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि वे जिले में मानवाधिकार संरक्षण के लिए संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे तथा आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे।
इस अवसर पर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और सभी ने नए जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं।





