शोक सभा का हुआ आयोजन चहनिया चन्दौली
।
बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के मीडिया प्रभारी व समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के नेता बलुआ निवासी कुलदीप वर्मा के बड़े पिता स्वर्गीय दीनानाथ सेठ उम्र 77वर्ष की लम्बी बीमारी के बाद विगत रविवार को निधन हो गया। सूचना पर पत्रकारों द्वारा चहनिया कस्बा के हिंगुतरगढ़ धानापुर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के दौरान जितेन्द्र मिश्र ने कहा स्व0 दीना नाथ जी बेहद ही सादगी पूर्ण जीवन यापन करने वाले कांग्रेसी विचार धारा के व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इन्होने ने क्षेत्र में गरीबी, मजदूरो, असहायो की मदद के लिए हमेशा ही आवाज बुलन्द किया करते थे और उनके जाने के बाद उस जगह को भर पाना सम्भव नही दिख रहा है। समाज की बहुत बड़ी अपूर्णनीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे। इस दौरान लल्लू सिंह राही, श्रीप्रकाश यादव, मनोज मिश्रा, अब्बास अली, अंजनी नन्दन पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, विवेक कुमार चौरसिया, आनन्द कुमार निखिल ओझा, पन्ना मौर्या सहित दर्जनों पत्रकार बन्धु व समाजसेवी उपस्थित रहे।




