प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में भव्य छात्र परियोजना एवं विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन दिनांक: शनिवार, 17 जनवरी 2026

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शनिवार को छात्र परियोजना एवं विज्ञान एवं वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 200 से अधिक आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, पर्यावरण अध्ययन (EVS), अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत सहित विभिन्न विषयों की परियोजनाएँ प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता तथा प्रस्तुति कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ अभिभावकों, शिक्षकों एवं आगंतुकों को अपने प्रोजेक्ट समझाए, जिससे सभी अत्यंत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन श्री आर. पी. सिंह ने कहा,
“इस प्रकार की प्रदर्शनी विद्यार्थियों में नवाचार, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स यह दर्शाते हैं कि वे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान में भी दक्ष हो रहे हैं।”
विद्यालय के निदेशक श्री दिवाकर यादव ने कहा,
“हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल परीक्षा केंद्रित शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए सक्षम, सृजनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। आज की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जो अत्यंत सराहनीय है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार द्विवेदी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा,
“विद्यार्थियों ने जिस आत्मविश्वास, स्पष्टता और लगन के साथ अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, वह गर्व का विषय है। यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे उनमें सीखने की वास्तविक भावना विकसित होती है।”
प्रदर्शनी में आए अभिभावकों एवं आगंतुकों ने भी बच्चों की प्रतिभा, प्रस्तुति शैली और विषयों की विविधता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बच्चों के लिए यह अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के चयन को लेकर निर्णायकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि सभी परियोजनाएँ उत्कृष्ट स्तर की थीं। अंतिम निर्णय सोमवार को घोषित किया जाएगा।
यह आयोजन विद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक उपलब्धि रहा, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर विद्यार्थी असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं।





