नेशनल पब्लिक स्कूल, बबुरी, चंदौली में हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बबुरी, चंदौली।
नेशनल पब्लिक स्कूल, बबुरी, चंदौली में हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, रंगोली, स्वच्छता पर आधारित नृत्य, तथा मॉडल प्रदर्शनी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा के माध्यम से स्वच्छ भारत का सशक्त संदेश दिया, जिसे उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने सराहा।
हंस फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। यदि बच्चे इसे अपनाते हैं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है।
विद्यालय प्रशासन ने हंस फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजकुमारी गुप्ता जी ने किया कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य व अध्यापक अध्यापिकाये उपस्थित थी।।

चंदौली पी डी डी यू नगर! पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली” पिता” संस्था  द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जनसेवा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  यह कैंप अस्सु लान इस्लामपुर वार्ड 10 और 11 में आयोजित हुआ. इस कैंप में आम ज़न को आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए सहायता प्रदान करते हुए उपयुक्त और योग्य को तुरंत इस सहायता सुविधा उपलब्ध कराना है.? अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे आप सूचीबद्ध अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।आज के इस शिविर में 104 लोगों ने पात्रता प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति दी जिसमें वर्तमान पात्रता में 41 लोगों को यहा इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ. जिसमें 70 बर्ष व उससे ऊपर उम्र की संख्या की बहुलता रही जब की 70 साल से कम 6 संख्या के राशनकार्ड धारक भी इसमें लाभान्वित हुए. पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने इस कार्ड का लाभ और उसकी उपयोगिता भी आगंतुकों को बताई. इस कैंप का नेतृत्व तारिक अब्बास , अस्सु भाई, अजहर भाई तथा तनवीर अंसारी (एडवोकेट) द्वारा किया गया., पिता संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड का अगला निशुल्क कैंप वार्ड नंबर 7  पराहुपुर, जायसवाल स्कूल रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में 4 जनवरी शनिवार को आयोजित किया जाएगा,
कैंप में आए हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी पिता संस्था के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक द्वारा दी गई

आज निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प में में “पिता” संस्था के सदस्य- कुलविंदर सिंह, आनंद खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू नीतेश कुमार, प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव , रुचिका शाह, श्वेता सिद्दार्थी,उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास , विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

शारदीय नवरात्री आज से तैयारियां हुई पूर्ण
चहनिया चन्दौली।
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर क्षेत्र की समस्त देवी मन्दिर की साफ-सफाइ,र् रगाई-पुताई, झालर-बत्ती इत्यादि कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राम जानकी मन्दिर रमौली, मां खखरा मन्दिर मटियरा, मॉ बंग्ला भगवती मन्दिर तारगॉव अजगरा, मॉ महरौड़ी देवी मन्दिर कांवर मॉं दुर्गा मन्दिर रामपुर प्रभुपुर बाबा कीनाराम धाम रामगढ़, हनुमानगढ़ी मन्दिर भलेहटा में श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर की साफ-सफाई रगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर आर्कषक विद्युत झालरां से सजाया गया है और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अखण्ड रामयण पाठ, रामनाम का सकीर्तन इत्यादि का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साफ-सफाई, रगाई-पुताई को लेकर बिगत एक सप्ताह पहले से मन्दिर के पुजारी या समितियां लगी हुई थी। जो पूर्ण कर लिया गया है। वही इंस संबंध में बनारसी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्री 10दिनो की होगी और अनवरत पूजा पाठ किया जायेगा।