चोरो नकदी सहित लाखां रूपये मूल्य के आभूषण उड़ाया चहनिया चन्दाली

बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव के अरूण कुमार यादव उर्फ मंटु के घर में बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा लाखो रुपए की नकदी सहित सोने चांदी की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिससे आस-पास के गांव में दहशत कि माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआरी के अरुण उर्फ मंटु परिवार के साथ अपने मकान में सोये थे। रात में २ बजे खट-खट की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के लोग उपर (सेकेण्ड फ्लोर) पर पहुंचे तो घरों की स्थिति देख सन्न रह गये और शोर-शराबा शुरू हो गया। अरूण ने बताया घरों के बक्सों को तोड़कर चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए नकद, तीन सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र अन्य सोने की समान चोर उठा ले गये। जिसकी सूचना अरूण कुमार यादव ने बलुआ पुलिस को दी।






