काशी वन्यजीव द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का किया गया आयोजन- चंदौली मुगलसराय

काशी वन्यजीव द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का किया गया आयोजन- चंदौली मुगलसराय
दिनांक 22 जनवरी 2026 को राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कालेज मुगलसराय‌‌‌ में काशी वन्य जीव प्रभाग चन्दौली द्वारा परिस्थितिकीय पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक माननीय श्री रमेश जायसवाल जी, नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री सतीश कुमार जिंदल जी, एसडीओ वन विभाग श्री वरूण प्रताप सिंह जी, विद्यालय प्रबंधक श्री रमेश सिंह जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी देवी जी के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर सुन्दर संदेश देती हुई रंगोली बनाई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति की गई तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में श्री सुधीर भास्कर पाण्डे, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री शरद चन्द्र मिश्रा, श्रीमती कल्पना रानी, शिल्पी राय, रचना मौर्य, गायत्री सिंह, शशि यादव, लीलावती कुशवाहा, पुष्पा मिश्रा, प्रिया सिंह,अपूर्णा ,पूर्णिमा,राजन, मंजीषा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपर्णा मालवीय द्वारा किया गया।

डीडीयू नगर चंदौली । आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर जीटी रोड रोड पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कलाकार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुगलसराय के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल जी, सीएमओ ऑफिस से पधारे भैया लाल पटेल जी, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी जी, शहर कोतवाल गगन राज सिंह, व आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी पीके रावत जी मौजूद रहे। साथ ही मेटीज हॉस्पिटल, एवं पूर्वांचल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही जांच की गई । इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं संरक्षकों तथा चढदीकला कार सेवा संस्था के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट भेंट किया गया। ब्लड कैंप में 44 महिला पुरुष रक्तदाताओं ने रक्त देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों में सभासद आरती यादव सहित समाज की महिलाओं ने भी रक्त देखकर अपना योगदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे मौजूद रहे, पिता संस्था के चंद्रभूषण मिश्रा जी रिबॉर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष सतनाम सिंह भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी संरक्षक एवं प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सुरेंद्र सिंह लवली, रामेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, करमजीत सिंह मिंटू, सतपाल सिंह सूरी, गुलशन अरोड़ा, विकी जुनेजा, के साथ ही चढ़दी कलाकार सेवा संस्था के अध्यक्ष केडी सिंह महासचिव मनमीत सिंह राजन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।