मुगलसराय विजय नगर का रोड का हुआ बुराहाल, अधिकारी हुए चुप

मुगलसराय के वार्ड नंबर 1 विजय नगर कॉलोनी की रोड का इतना बुरा हाल है की रोज कोई न कोई घटना होती रहती है।

बच्चो का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है ।

माता बहनों का रोड पर निकलना मुश्किल हो गया है, आय दिन सांप निकलते रहते है , जिससे नगर के लोगो में दशहत का माहोल बना हुआ है।

नगर पालिका के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , शिकायत करने पर फंड नहीं है यही कह कर टाल दिया जाता है।

कॉलोनी के लोग सब मिल कर कई बार रोड के गड्ढे में कुछ ना कुछ डलवाते रहते हैं जिससे रोड पर चलने में आसानी हो।

विजय नगर वार्ड नंबर 1 मुगलसराय

आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिव्य एकेडमी कोचिंग संस्थान बबुरी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रियंका प्रथम, सुहाना द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में पढ़ाने वाली हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता केशरी द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।