पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर – बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरी, ड्राइवर और सवारी गंभीर घायल

बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरी, ड्राइवर और सवारी गंभीर घायल

जगह: शास्त्री कॉलोनी 5 वी मोड के सामने मुगलसराय
दिनांक: 15 जनवरी 2025

एक बोलेरो (गाड़ी नंबर: UP 67K 6159) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गई, जिससे ड्राइवर और सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शास्त्री कॉलोनी मेन रोड  पर हुई।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन से सड़क की मरम्मत और यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करने की मांग की गई है।

रिपोर्ट राहुल मेहानी

धनतेरस पर झाडुओं की हुयी जमकर ब्रिकीआर्थिक मंदी का दिखा नजाराचहनियॉ चंदौली।धनतेरस के पावन पर्व पर स्थानीय कस्बा व बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी तथा आर्थिक मंदी के चलते लोगों ने झाड़ूओं की जमकर खरीददारी की तथा जिधर देखे उधर ही दुकानां पर लोग झाड़ूआें की खरीद फरोख्त करते देखे गयें।भगवान धनवन्तरी महाराज की लोगों ने पूजन अर्चन किया तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो ने वर्तन वगैरह तथा लक्ष्मी गणेश की मिट्टियों की खरीददारी कर आस्था की पूर्ति की।इस प्रकार बाजारों तथा कस्बों में देर रात्री तक काफी चहल-पहल देखी गयी मिंदरां में लोगों ने पूजन अर्चन कर मत्था टेका तथा मंगलमय होने की कामना व्यक्त किया। इस प्रकार बलुआ, पपौरा, मोहरगंज, रमौली, मारूफपुर, टाण्डाकला, रामगढ़, कस्बों व बाजारों में धनतेरस पर कफी चहल पहल देखी गयी।