हनुमान जयन्ती पर मन्दिरो में उमड़ी भीड़  चहनिया चन्दौली। 

रिपोर्ट मनोज मिश्रा

हनुमान जयन्ती पर मन्दिरो में उमड़ी भीड़

चहनिया चन्दौली। रिपोर्ट मनोज मिश्रा

क्षेत्र में हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर हनुमान मन्दिरां श्रद्धालू भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। बिगत चार-पांच दिन पूर्व से हनुमान मन्दिरों का रंग-रोशन, डेन्ट-पेन्ट, साफ-सफाई इत्यादि का कार्य पूर्णकर अखण्ड हरिकीर्तन व रामायाण पाठ का आयोजन प्रारम्भ कर दिया चहुआरे हरी नाम कीर्तन से पूरा क्षेत्र राममय बना रहा। इसी क्रम में सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने हनुमानगढ़ी भलेहटा में जाकर मत्था टेका और लोककल्याण की कामना की। वही विधायक जी ने बताया कि हनुमानगढ़ी भलेहटा के ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि को अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन बिगत दो दशक से निरंन्तर चलता आ रहा है। जो लोकल्याण का साधन है। इसी क्रम में क्षेत्र के लक्षमनगढ़, उतड़ी, पपौरा, कैथी, रामगढ़, बाबा फलहारी सराय बलुआ, छपरा, फूलपुर, हनुमानगढ़ी नादी निधौरा ,सहरौइ ,इत्यादि मन्दिरों में अखण्ड हरीकीर्तन व रामायण पाठ का आयोजन चलता रहा। इस दौरान राधेश्याम विश्वकर्मा, तुफानी यादव, हीरा सिंह, झूरी सिंह, दशरथ शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, दरोगा त्रिपाठी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

दीनदयाल नगर: संघ की नगर इकाई द्वारा वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न

???? स्थान: श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली
दिनांक: [6.7.2025]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई दीनदयाल नगर द्वारा आज श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली के पावन प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा का आयोजन, सामूहिक बौद्धिक, देशभक्ति गीत और सामूहिक भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों में प्रकृति से जुड़ाव, संगठनात्मक समरसता तथा सनातन परंपराओं की प्रेरणा को सजीव करना रहा।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि काशी विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख अनिल जी ने अपने उद्बोधन में कहा:

> “इस दिव्य प्रांगण में कभी त्रिदंडी बाबा और अवधूत बाबा को ज्ञान प्राप्त हुआ था। आज संघ का वन विहार कार्यक्रम यहां आयोजित होना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। यह स्थान आध्यात्मिक चेतना और संघ की विचारधारा को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”



???? कार्यक्रम का समापन सह नगर कार्यवाह रोहित जी द्वारा किया गया।
???? कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में:

नगर संघचालक संजय जी

नगर प्रचारक अंकित जी

प्रचार विभाग से घनश्याम जी, रोहित जी, सुमित जी, मलय जी, बलराम जी

वरिष्ठ कार्यकर्ता रामधार चौहान जी एवं संजय रस्तोगी जी
आदि की विशेष उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने न केवल राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी संकल्प दोहराया।

धनतेरस पर झाडुओं की हुयी जमकर ब्रिकीआर्थिक मंदी का दिखा नजाराचहनियॉ चंदौली।धनतेरस के पावन पर्व पर स्थानीय कस्बा व बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी तथा आर्थिक मंदी के चलते लोगों ने झाड़ूओं की जमकर खरीददारी की तथा जिधर देखे उधर ही दुकानां पर लोग झाड़ूआें की खरीद फरोख्त करते देखे गयें।भगवान धनवन्तरी महाराज की लोगों ने पूजन अर्चन किया तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो ने वर्तन वगैरह तथा लक्ष्मी गणेश की मिट्टियों की खरीददारी कर आस्था की पूर्ति की।इस प्रकार बाजारों तथा कस्बों में देर रात्री तक काफी चहल-पहल देखी गयी मिंदरां में लोगों ने पूजन अर्चन कर मत्था टेका तथा मंगलमय होने की कामना व्यक्त किया। इस प्रकार बलुआ, पपौरा, मोहरगंज, रमौली, मारूफपुर, टाण्डाकला, रामगढ़, कस्बों व बाजारों में धनतेरस पर कफी चहल पहल देखी गयी।