मुगलसराय। भव्य उद्धघाटन। ‘बालाजी स्वीट्स’ जी ० टी ० रोड न्यू रेलवे गेट

मुगलसराय। भव्य उद्धघाटन।
‘बालाजी स्वीट्स’ जी ० टी ० रोड न्यू रेलवे गेट के बगल में आज दिनांक 22 अक्टूबर दिन रविवार नगर के विधायक श्री रमेश जयसवाल द्वारा किया गया है,दुकान के मालिक सुबोध सिंह का कहना है कि दुकान में दाम के साथ साथ मिठाइयों के गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा,साथ ही दुकानों में काजू बर्फी, मलाई करी, केसर पिस्ता, गुलाब जामुन, रसगुल्ला इत्यादि उचित मूल्य पर दिए जाएंगे।

रिपोर्टर -: राहुल मेहानी

आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिव्य एकेडमी कोचिंग संस्थान बबुरी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रियंका प्रथम, सुहाना द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में पढ़ाने वाली हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता केशरी द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

Skip to content